सरकारी विद्यालयों के 10 एवं 12वीं उत्तीर्ण छात्रों को भविष्य में कैरियर संबंधित जानकारी अब बिहार कैरियर पोर्टल के माध्यम से मिलेगी। इसके क्रियान्वयन के लिए शिक्षा विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। छात्रों को पोर्टल संचालन के
बुधवार को जिले के सरकारी उच्च व उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं नोडल शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया। शहर के राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय में जिले के 153 सरकारी विद्यालयों के शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण सह कार्यशाला का उद्घाटन समग्र शिक्षा के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी कविता कुमारी एवं कार्यक्रम पदाधिकारी सुमन कुमारी ने संयुक्त रूप से किया। अध्यक्षता विद्यालय की प्राचार्य मंजू कुमारी ने की। प्रशिक्षक सह बिहार कैरियर पोर्टल संचालन के नोडल पदाधिकारी गोपाल कृष्ण ने प्रशिक्षु शिक्षकों को पोर्टल संचालन एवं इससे जुड़ी विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तार से जानकारी दी।पोर्टल छात्रों को मिलेगा घर बैठे जानकारी
बिहार
करियर पोर्टल के जिला नोडल शिक्षक गोपाल कृष्ण ने बताया कि वैसे
छात्र-छात्राएं जो 10वीं या 12वीं करने के बाद आगे की पढ़ाई देश के
प्रतिष्ठित कालेज या संस्थान से करना चाहते उसके विषय सम्पूर्ण जानकारी ले
सकते है। इतना ही छात्र-छात्राएं अपने रुचि अनुसार उस संस्थान के फि
स्ट्रेक्चर एवं सरकार की ओर दी जानेवाली छात्रवृति योजना का लाभ ले सकते है
इस पोर्टल के माध्यम से मिलेगा। पोर्टल के माध्यम से छात्रों को कॅरियर और
भविष्य निर्धारण के लिए मार्ग निर्धारण करेगा।
ऐसे करे पोर्टल संचालन| सरकारी विद्यालय के 10वीं एवं 12वीं उत्तीर्ण छात्रों को पोर्टल संचालन प्रशिक्षण के लिए प्रथम चरण में उच्च एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों को जिम्मेवारी सौंपी गई है। विद्यालय के नोडल शिक्षक अपने अपने विद्यालय के छात्रों के मोबाइल में बिहार कॅरियर पोर्टल का एप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के विषय में जानकारी देंगे। एप डाउनलोड होने के बाद छात्र विद्यालय से मिले पंजीयन संख्या से पोर्टल का पेज खोलकर जानकारी ले सकते हैं। वैसे छात्र-छात्राएं जिनके पास एंड्रायड मोबाइल नहीं है वे शिक्षक से जानकारी लेंंगे।