संवाद सूत्र, रामगढ़ (गया)। नए साल में कार्य में लापरवाही बरतने को लेकर बीडीओ ने 22 बीएलओ का एक दिन का वेतन बंद करने का पत्र भेज दिया है। गुरुवार को प्रखंड सभागार में मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य को
लेकर आयोजित बैठक के दौरान ये सभी शिक्षक अनुपस्थित पाए गए हैं। जिस पर नाराज होकर बीडीओ प्रदीप कुमार ने इन सभी अनुपस्थित शिक्षकों से स्पष्टीकरण करते हुए एक दिन का वेतन बंद करने की अनुशंसा कर दिया।इस तरह की कार्रवाई की सूचना मिलते ही शिक्षकों के हाथ पांव फुलना शुरू हो गया है। इसकी जानकारी बीडीओ प्रदीप कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि पंचायत चुनाव व नगर पंचायत के होने वाले चुनाव को लेकर मतदाता सूची को अप टू डेट किया जा रहा है। निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन के अनुसार 80 वर्ष के मतदाताओं का भौतिक सत्यापन भी किया जाना है।
साथ ही महिला मतदाताओं में वृद्धि करना है। ताकि पुरुष महिला का अनुपात बराबर हो सके। जिसको लेकर विशेष मतदाता संक्षिप्त सूची का पुनरीक्षण का कार्य होना था। बीडीओ ने बताया कि जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला के निर्देश के आलोक में यह बैठक हुई थी। जिसमें 919 की जगह महिला मतदाताओं की संख्या अनुपात 926 करनी है। यह केवल भभुआ प्रखंड के मतदाता सूची के अनुपात में सामंजस्य है। इसी आधार पर यहां भी महिलाओं का अधिक नाम जोड़ना है। लेकिन बीएलओ की लापरवाही से यह लक्ष्य हासिल होने में कठिनाई आ रही है। इस दौरान कई बूथों के बीएलओ व कर्मी बैठक में मौजूद रहे।