Advertisement

दो शिक्षकों के भरोसे है दो सौ छात्रों का भविष्य

 मधेपुरा। शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए भले ही राज्य सरकार द्वारा नित्य सुधार का दावा किया जा रहा हो, लेकिन उदाकिशुनगंज प्रखंड अंतर्गत आदर्श पंचायत शाहजादपुर स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का हाल बेहाल

है। शिक्षकों की कमी के कारण छात्र-छात्राओं को पढ़ाई में दिक्कत होती है। विद्यालय में 11वीं में कला संकाय में जहां 120 छात्र- छात्राएं नामांकित है। विज्ञान संकाय में 86 छात्र-छात्राएं यानी कुल 206 नामांकित हैं, लेकिन विभाग का विडंबना देखिए इन बच्चों के भविष्य को संवारने के लिए मात्र दो शिक्षक हैं। हिदी के लिए लालकुन कुमार व बॉटनी विषय के लिए अतिथि शिक्षक राधेश्याम प्रसाद पदस्थापित हैं। सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि कैसे दो शिक्षकों के भरोसे इनका भविष्य संवारता होगा। शिक्षकों की कमी के कारण बच्चों के साथ- साथ उनके अभिभावक भी परेशान हैं। बच्चों को निजी कोचिग शिक्षण संस्थान से पढ़ाई करना ग्रामीण क्षेत्रों के सभी अभिभावकों के बूते से बाहर की बात हो गई है। महंगाई के इस समय में बच्चों की समुचित शिक्षा अब आसान नहीं रह गई है। वहीं इसी विद्यालय में नवम व दशम वर्ग में भी काफी संख्या में छात्र नामांकित हैं। परंतु शिक्षकों की संख्या पर्याप्त नहीं है। गणित, संस्कृत व हिदी जैसे महत्वपूर्ण विषयों के शिक्षक यहां उपलब्ध नहीं हैं। विद्यालय में पदस्थापित शिक्षक नरेंद्र कुमार, अनोज कुमार सहित कई शिक्षकों का कहना था कि हमलोग हरसंभव बेहतर शिक्षा बच्चों को देने का प्रयत्न करते हैं। वहीं विद्यालय प्रधान संतोष कुमार सिंह की मानें तो शिक्षकों की कमी के कारण होने वाली कठिनाई को लेकर कई बार शिक्षा विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया गया, परंतु वर्षों से स्थिति यथावत ही है। विद्यालय में पर्याप्त मात्रा में कमरे, लैब, खेल मैदान सहित सोलर सिस्टम से जगमग विद्यालय परिसर है। बावजूद शिक्षकों की कमी के कारण बच्चों की पढ़ाई समुचित रूप से नहीं होने को लेकर ग्रामीण अभिभावक चितित हैं। शाहजादपुर के ग्रामीण अनिल कुमार सिंह, पूर्व मुखिया नवल किशोर सिंह, पैक्स अध्यक्ष रामशंकर सिंह, अजय कुमार सिंह, संजय मिश्रा, वार्ड सदस्य चंद्रहास सिंह सहित कई ग्रामीणों ने शिक्षा विभाग के वरीय अधिकारियों से इस विद्यालय की ओर ध्यान आकृष्ट करते हुए शिक्षकों की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।

UPTET news

Blogger templates