Advertisement

विरोध:23 को वेतन भुगतान की मांग को लेकर धरना देंगे प्रारंभिक शिक्षक संघ के सदस्य

 बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के सदस्य वेतन भुगतान की मांग को लेकर 23 जनवरी को धरना देंगे। इस बाबत जिला सचिव सत्य प्रकाश ने बताया कि संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू के आह्वान पर शिक्षक नवंबर और

दिसंबर माह के वेतन भुगतान की मांग को लेकर धरना देंगे। उन्होंने बताया कि गुरुवार को हड़ताल अवधि का वेतन सहित अन्य मांगें की पूर्ति को लेकर नियोजित शिक्षकों ने काला बिल्ला लगाकर विरोध जताते हुए स्कूलों में कार्य किया। संघ के जिलाध्यक्ष राकेश कुंदन के नेतृत्व में नियोजित शिक्षकों ने आंदोलन किया। जिलाध्यक्ष राकेश कुंदन ने कहा कि शिक्षकों को तीन-चार महीने से वेतन नहीं मिलने से भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। शिक्षा विभाग के अधिकारी शिक्षकों को वेतन देने में लापरवाही कर रहे है। इसके विरोध में संघ ने जिले में चरणबद्ध आंदोलन किया जा रहा है। इसके तहत गुरुवार को जिले के सभी नियोजित शिक्षकों ने काला बिल्ला लगाकर विरोध करते हुए स्कूलों में कार्य किए।

UPTET news

Blogger templates