Advertisement

नियुक्ति का रास्ता साफ:मुंगेर विवि में पीजी के लिए 122 शिक्षकों का पद स्वीकृत

 मुंगेर विवि के 12 पीजी स्कूलों के लिए 122 शिक्षकों के पद की स्वीकृति मिल चुकी है। यह स्वीकृति गुरुवार को बिहार सरकार के मुख्य सचिव, वित्त विभाग के सचिव, राजभवन के प्रधान सचिव के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान एमयू

के कुलपति प्रो. रणजीत वर्मा के साथ बैठक के दौरान मिली। हालांकि बैठक के दौरान शिक्षकेत्तर कर्मियों के पद को लेकर सहमति नहीं बन पाने के कारण स्वीकृति नहीं मिल पाई। कुलपति प्रो. रणजीत कुमार ने बताया कि वीडियो कांफ्रेसिंग द्वारा बैठक के दौरान उच्च अधिकारियों द्वारा विश्वविद्यालय के 12 नए स्कूलों को लेकर शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मियों के पदसृजन पर चर्चाएं हुई। जिसमें 12 स्कूलों के लिए 122 शिक्षकों के पद पर सहमति बन गई है। उन्होंने बताया कि उम्मीद है कि 15 दिनों में कैबिनेट से स्वीकृति के बाद नियुक्ति का रास्ता साफ हो जाएगा।

UPTET news

Blogger templates