पूर्णिया। हिन्दुस्तान संवाददाता
बिहार राज्य विश्वविद्यालय अतिथि सहायक प्राध्यापक संघ, पूर्णिया विश्वविद्यालय के अध्यक्ष चंदन सिंह ने प्रदेश के शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी से बुधवार को पटना स्थित उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की। इस मौके पर अजिताभ कुमार एवं रजनीश कुमार उपस्थित रहे।
मुलाकात के दौरान अध्यक्ष चन्दन सिंह, अजिताभ कुमार एवं रजनीश कुमार ने बिहार के विभिन्न विश्वविद्यालयों/ महाविद्यालयों में कार्यरत अतिथि शिक्षक प्राध्यापकों के सेवा से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर शिक्षा मंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया। शिक्षा मंत्री ने गंभीरता से अतिथि शिक्षकों से संबंधित समस्याओं को सुना और फिर उन्होंने आश्वासन दिया कि हम से जो भी संभव हो पाएगा हम आप लोगों के लिए करेंगे। अतिथि शिक्षक प्राध्यपक संघ के अध्यक्ष चंदन सिंह ने अपना ज्ञापन शिक्षा मंत्री को सौंपा। विदित हो कि अतिथि सहायक प्राध्यापकों से जुड़े मांगो को लेकर शिष्ठमंडल, अध्यक्ष चंदन सिंह के नेतृत्व मे बिहार के उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद एवं विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा से मिलकर स्वीकृत पद पर नियुक्त अतिथि सहायक प्राध्यापकों की सेवा विस्तार 65 वर्ष तथा यूजीसी द्वारा जारी पत्र संख्या एफ.25-1/2018 दिनांक 28 जनवरी 2019 के बिंदु संख्या-एक के आलोक में ₹50,000 प्रति माह वेतनमान शीघ्र करने के लिए बात रखी।
विधायक से मामले को सदन में उठाने की मांग
इधर चन्दन सिंह एवं रजनीश कुमार ने विधायक लेशी सिंह के पटना स्थित अवास पर उनसे मुलाकात की और उनके सामने अतिथि शिक्षक प्राध्यापकों की समस्या को रखा और उनसे इस मामले को सदन में उठाने की मांग की। लेशी सिंह ने चन्दन सिंह एवं रजनीश कुमार के ज्ञापन को देखने के बाद आश्वान दिया कि वो अतिथि शिक्षक प्राध्यापकों की समस्या को में उठाएंगी।