बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति प्रखंड इकाई सकरा के तत्वाधान में बुधवार को शिक्षकों ने अनिश्चितकालीन अनशन शुरू किया। इस दौरान शिक्षकों ने प्रभारी प्रधानाध्यापक मो. फहीम व मो. साजिद के
निलंबन के आदेश को वापस लेने की मांग की। कहा कि आरडीडी और जिला शिक्षा अधीक्षक के आदेश के विरुद्ध सकरा नियोजन इकाई ने दुर्भावना से ग्रसित होकर कार्रवाई की है। जबकि वरीय पदाधिकारियों ने अगले आदेश तक प्रभारी प्रधानाध्यापक को पद पर बने रहने और शिक्षकों के वेतन भुगतान को जारी रहने का आदेश दिया था।वहीं, सकरा बीडीओ आनंद मोहन ने कहा कि हाईकोर्ट और तिरहुत प्रमंडल के आरडीडी के आदेश के अनुपालन करते हुए नियोजन इकाई ने कार्रवाई की है। प्रखंड में 17 शिक्षकों पर कार्रवाई की गयी थी। 14 ने प्रभार सौंप दिया। वहीं, तीन ने इसमें आनाकानी की। इसके बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया। अनशन की सूचना डीएम और एसडीओ पूर्वी को दी गयी है। एसडीओ पूर्वी ने बगैर अनुमति के आंदोलन करने के विरुद्ध आंदोलनकारी शिक्षकों पर एफआईआर दर्ज कराने का आदेश दिया है। अगर गुरुवार को फिर आंदोलन हुआ तो एफआईआर करायी जाएगी।