कटिहार | निज प्रतिनिधि
अनावश्यक रुप से कार्यालय में रहने पर डीपीओ स्थापना ने जिले के पांच अलग अलग शिक्षकों से शोकॉज किया है।
स्थापना डीपीओ कामेश्वर प्रसाद गुप्ता ने पांच शिक्षकों में प्राथमिक विद्यालय सीज टोला गोपालपुर, अमदाबाद के शिक्षक गोपाल कुमार सिंह, प्राथमिक विद्यालय दास टोला मशनपुर, बारसोई के मनोज कुमार, उत्क्रमित मध्य विद्यालय पलसा आजमनगर के मो जफर चंगेज, उत्क्रमित मध्य विद्यालय खुशहालपुर प्राणपुर के मो शैयद नूरे आलम,एवं मदरसा जियाउल उलूम बोहरा कदवा के शिक्षक मो अब्दुल रकीब 30 दिसम्बर को शैक्षणिक कार्य कर बिना कार्य के कार्यालय में घूमते हुए पाया गया। बिना कार्य के कार्यालय में रहने के सम्बंधित शिक्षकों से पत्र प्राप्ति के चौबीस घ्ंाटे के अंदर स्पष्टीकरण का जवाब कार्यालय में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। तत्काल सभी पांचों शिक्षकों का 30 दिसम्बर 20 का वेतन स्थगित करने की बात कही है।