Advertisement

बिहार: 30 हजार शिक्षकों के नियोजन का शेड्यूल बदला,19-20 फरवरी को मिलेगा नियुक्तिपत्र

पटना, राज्य ब्यूरो। 'Bihar Secondary School Teachers Appointment'  राज्य के माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 30 हजार पदों पर चल रही शिक्षक नियोजन प्रक्रिया का शेड्यूल बदल गया है।
हालांकि जिन नियोजन इकाईयों द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत औपबंधिक मेधा सूची से लेकर अंतिम मेधा सूची का प्रकाशन कार्य पूरा कर लिया गया है, उसे संशोधित शेड्यूल को दोहराने की आवश्यकता नहीं है।
शिक्षा विभाग की ओर से माध्यमिक शिक्षक नियोजन प्रक्रिया संबंधी शेड्यूल में तीसरी बार बदलाव करते हुए मंगलवार को अधिसूचना जारी की गई। विभाग ने इसकी वजह कई जिलों में विभिन्न कारणों से नियोजन से संबंधित गतिविधियों का तय समय में पूरा नहीं होना बताया गया है।
शिक्षा विभाग के उप सचिव अरशद फिरोज की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक नालंदा जिला परिषद, सिलाव नगर पंचायत, खगौल नगर परिषद, समस्तीपुर नगर परिषद, जिला नगर परिषद के अलावा भोजपुर समेत कुछ अन्य नियोजन इकाईयों में विभिन्न कारणों से नियोजन से संबंधित कार्यवाही निर्धारित अवधि में पूरी नहीं हो सकी है।

वही निबंधित सहकारी समितियों के चुनाव कार्य में शिक्षक नियोजन से संबंधित विभिन्न स्तरों के पदाधिकारियों के जुड़े रहने के कारण भी माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षकों के छठे चरण का निर्धारित कार्यक्रम प्रभावित होने की सूचना है। इसी कारण पूर्व के नियोजन शेड्यूल में बदलाव किया गया है।
संशोधित शेड्यूल इस प्रकार है-
* 20 दिसंबर तक : औपबंधिक मेधा सूची का प्रकाशन

* 21 दिसंबर से 4 जनवरी तक : औपबंधिक मेधा सूची पर आपत्ति लिया जाएगा
* 11 जनवरी तक : आपत्तियों का निराकरण
* 14 जनवरी तक : मेधा सूची का अंतिम प्रकाशन
* 16 से 19 जनवरी तक : मेधा सूची के अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण पत्र का मिलान/जांच
* 23 जनवरी तक : जिला परिषद/शहरी निकाय द्वारा मेधा सूची का अनुमोदन
* 24 जनवरी तक : नियोजन इकाई द्वारा मेधा सूची का सार्वजनीकरण

* 18 फरवरी तक : अनुमोदित मेधा सूची एवं रोस्टर बिंदु के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र का संबंधित बोर्ड/विश्वविद्यालय से सत्यापन

* 19-20 फरवरी : नियुक्ति पत्र वितरण

UPTET news

Blogger templates