Advertisement

प्राथमिक शिक्षा में 144 अवमानना के केस लंबित, सबसे अधिक 21 पटना में

पटना : उच्च न्यायालय, पटना में प्राथमिक शिक्षा निदेशालय से संबंधित अवमानना के 144 केस दर्ज हैं.  ये सभी मामले जिले से संबंधित हैं.  इस मामले में पूरी तरह समाधान के आदेश अपर मुख्य सचिव की तरफ से जारी हो चुके हैं. आठ दिन में मुकदमों के समाधान करने के निर्देश प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को दिये गये हैं. शिक्षा विभाग अवमानना के सभी केसों में तत्काल समाधान चाहता है. 

 
 अवमानना के सर्वाधिक केस पटना जिले से संबंधित हैं. फिलहाल प्राथमिक शिक्षा निदेशक डाॅ रणजीत कुमार सिंह ने प्रदेश के सभी संबंधित जिला अफसरों को पत्र लिखकर कहा है कि आठ दिन के अंदर सभी अवमाननावाद के मामलों का समाधान कर पृच्छा दाखिल की जाये. उल्लेखनीय है कि अवमानना के अधिकतर केस प्रोन्नति, नियुक्ति से जुड़े हुए हैं. 
 

यहां लंबित हैं मामले : सर्वाधिक अवमानना के केस 21 पटना में दर्ज हैं. इसके अलावा मुजफ्फरपुर में 15, बक्सर में 14, नालंदा में 9, मोतिहारी और गया में 8-8,गोपालगंज में 7 केस एवं अन्य जिलों में कुछ कम संख्या में अवमानना के मामले में दर्ज हैं.

UPTET news

Blogger templates