Advertisement

लंबित वेतन के लिए सड़क पर उतरेंगे नियोजित शिक्षकमिकता, शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश

जिला मुख्यालय स्थित गेट स्कूल मैदान में बुधवार को बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक हुई। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रमेश कुमार सिंह ने की। बैठक में मुख्य रूप से समान काम समान वेतन, लंबित बकाया वेतन का भुगतान एवं सातवां वेतन एरियर डीपीई एरियर पर चर्चा की गई।


प्रदेश सचिव धनंजय सिंह, जिलाध्यक्ष रमेश कुमार सिंह, प्रधान सचिव विनय यादव एवं जिला मीडिया प्रभारी अशोक पांडेय ने कहा कि सरकार हम नियोजित शिक्षकों के साथ दु‌र्व्यवहार कर रही है। हमलोगों की हक को छीन रही है। नियोजित शिक्षक अपना हक लेकर रहेंगे। समान काम समान वेतन को लेकर राज्य सरकार ने जिस तरह शिक्षकों को कोर्ट तक पहुंचाया है इसका परिणाम आगामी विधानसभा चुनाव में मिलेगा। सभी ने कहा कि संगठन को और सशक्त बनाने के लिए सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। प्रखंडों के विद्यालयों में जाकर शिक्षकों से मुलाकात की जाएगी। एकजुट होकर सरकार के खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे। सातवां वेतन एरियर डीपीई पर चर्चा करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि लंबित बकाया वेतन का भुगतान शीघ्र की जाए। अगर विभाग द्वारा बकाया वेतन का भुगतान नहीं किया गया तो सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे। कोषागार में तकनीकी खामियां के कारण जीओवी से अच्छादित शिक्षकों का वेतन भुगतान में परेशानी हो रही है। आवंटन नहीं होने के कारण नगर पंचायत शिक्षकों का वेतन भुगतान नहीं हो पा रहा है।

UPTET news

Blogger templates