Random-Post

चार शिक्षकों के बर्खास्तगी के आदेश को डीईओ ने किया निरस्त

जासं,अररिया: डीएम वैद्यनाथ यादव द्वारा 23 फरवरी को आदर्श मध्य विद्यालय जोकीहाट के निरीक्षण में डीडीओ सह प्रधानाध्यापक साबिर अहमद तथा चार नियोजित शिक्षक व शिक्षिकाओं को अनुपस्थित पाया गया था। डीएम के निर्देश पर डीईओ अशोक कुमार मिश्र तथा डीपीओ बालेश्वर यादव ने जोकीहाट बीडीओ अरूण कुमार को चार प्रखंड शिक्षक व शिक्षिकाओं को बर्खास्त करने का निर्देश दिया था।
शिक्षा पदाधिकारी ने जिन शिक्षकों को बर्खास्त करने का निर्देश दिया था उनमें शमा परवीन, नुसरत परवीन, वीणा देवी तथा दुर्गानंद मंडल शामिल था। लेकिन शिक्षा पदाधिकारियों के एकतरफा कार्रवाई के आदेश के बाद शिक्षक संघ भड़क उठे थे। शिक्षकों के आंदोलन की धमकी के बाद डीईओ ने बर्खास्तगी के आदेश को निरस्त कर दिया है। शिक्षकों द्वारा सौंपे गये स्पष्टीकरण के जांचोपरांत नियमानुसार शिक्षकों के विरूद्ध अग्रेत्तर कार्रवाई करने का पत्र डीईओ अशोक कुमार मिश्र ने शुक्रवार को जारी किया है। गौरतलब है कि एकतरफा आदेश के खिलाफ तीनों शिक्षक संघों ने गुरूवार को जोकीहाट बीआरसी परिसर में प्रदर्शन कर जिलास्तरीय आंदोलन तथा चुनाव कार्य बहिष्कार की धमकी दी थी। प्रदर्शन के दौरान शिक्षकों ने कहा था कि यदि तीन दिनों के अंदर बर्खास्तगी का आदेश वापस नहीं लिया जाएगा तो जिले भर में आंदोलन होगा। शिक्षकों के आंदोलन से शिक्षा विभाग बैक फुट पर आता दिख रहा है। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने जोकीहाट बीडीओ अरूण कुमार सिंह को पत्र जारी कर लिखा है कि पूर्व में निर्गत पत्र संख्या 476 दिनांक 18 मार्च 19 को संशोधित समझते हुए शिक्षकों से प्राप्त स्पष्टीकरण के जांचोपरांत नियमानुसार अग्रेतर कार्रवाई की जाय। अब सवाल यह उठता है कि विभाग ने आनन फानन में क्यों शिक्षकों के बर्खास्तगी का आदेश प्रखंड नियोजन समिति के सचिव सह बीडीओ को दे दिया था। विभागीय पदाधिकारी आखिर किनके दबाव में एकतरफा कार्रवाई के लिए कार्रवाई को आतुर थे जबकि डीएम के निरीक्षण के दौरान शिक्षक नीति आयोग के कार्यक्रम के तहत स्कूली बच्चों के साथ बाल सभा में गए थे। उस दौरान अररिया प्रखंड के मध्य विद्यालय चंद्रदेई का भी डीएम ने औचक निरीक्षण कर कई अनियमितताएं पायी थी। उस विद्यालय के शिक्षकों पर विभाग आखिर अबतक क्यों चुप्पी साध रखा है। हलांकि शिक्षकों के आंदोलन को देखते हुए शिक्षा विभाग के तेवर ठंड पड़ता दिख रहा है। 

Recent Articles