; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Big Breaking News - UPTET

Advertisement

शिक्षक व कर्मियाें का वेतन भुगतान समेत विभाग से जुड़ी अन्य याेजनाअाें की राशि का भुगतान अब सीएफएमएस के माध्यम से

शिक्षा विभाग सरकारी राशि में अनियमितता राेकने के लिए विभाग में नए सिस्टम से शिक्षक व कर्मियाें का वेतन भुगतान समेत विभाग से जुड़ी अन्य याेजनाअाें की राशि का भुगतान अब सीएफएमएस के माध्यम से राज्यभर में करने काे कहा है।
इसके माध्यम से अावंटित राशि पर राज्य कार्यालय की भी नजर रहेगी। इसी माह से यह प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। पहले किसी भी प्रकार की राशि के लिए एडवाइस तैयार किया जाता था। उसे संबंधित विभाग में भेजा जाता था अाैर वहां उसकी डायरी में इंट्री हाेती थी। इसके बाद उसे ट्रेजरी काे उपलब्ध कराया जाता था। फिर ट्रेजरी से बैंक के पास भुगतान के लिए एडवाइस भेजा जाता था। एडवाइस काे कैश कराकर संबंधित लाभुक काे राशि उपलब्ध कराई जाती थी। इसी दाैरान राशि की निकासी में अनियमितता बरती जाती थी, लेकिन अब राशि सीधे लाभुक के खाते में जाएगी। पूरी प्रक्रिया सीएफएमएस के माध्यम से अाॅनलाइन हाेगी। डीर्इअाे डाॅ. विमल ठाकुर ने बताया, राज्य कार्यालय की अाेर से शुक्रवार काे बैठक थी। इसमें नए सिस्टम काे लागू करने पर जाेर दिया गया है। इस महीने के सभी भुगतान अाॅनलाइन हाेंगे। 

UPTET news