Advertisement

विभिन्न प्रखंडों में कार्यरत छह नियोजित प्रारंभिक शिक्षकों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज

गया | निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने गया जिले के विभिन्न प्रखंडों में कार्यरत छह नियोजित प्रारंभिक शिक्षकों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई है। इन शिक्षकों का इंटर का सर्टिफिकेट व मार्क्सशीट जाली हैं और झारखंड अधिविद्य परिषद रांची से निर्गत है।
निगरानी विभाग ने इनके प्रमाण पत्रों की जांच कराई जिसमें सर्टिफिकेट और मार्क्सशीट जाली पाए गए हैं। अधिविद्य परिषद के अभिलेख पंजी में प्रमाण पत्र व अंक पत्र दर्ज नहीं हैं और अंक पत्र यहां से निर्गत नहीं किया गया है। निगरानी विभाग के पुलिस निरीक्षक ने विभिन्न थानों में इन शिक्षक-शिक्षिकाओं के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई है।

इन शिक्षकों पर दर्ज हुआ है केस: नियोजित शिक्षिका फरहत जहां (झिकटिया बोधगया), इमामगंज के वासुदेव प्रजापति व ललन कुमार, डुमरिया प्रखंड की रूबी कुमारी, आमस के प्रश्रय प्रवींद और तरवां, वजीरगंज की पुष्पा कुमारी के विरुद्ध संबंधित थानों में केस दर्ज हुआ है। 

UPTET news

Blogger templates