समस्तीपुर । शिवाजीनगर प्रखंड के सभी 6 संकुल केंद्रों में दो दिवसीय मासिक
कार्यशाला बुधवार को हुई। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राम प्रवेश ¨सह ने
दसौत,दहियार एवं शिवाजीनगर संकुल केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण
के क्रम में कई शिक्षक गायब पाए गए।
वहीं प्राथमिक विद्यालय ऊंटिबरियार में संचालित नवसृजित प्राथमिक विद्यालय उसराही टोल एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय बंदा कन्या में संचालित संकुल कार्यशाला का निरीक्षण किया। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि कार्यशाला एवं विद्यालय से गायब शिक्षकों से स्पष्टीकरण पूछा जाएगा। इसके बाद कार्रवाई होगी। दहियार संकुल में पूर्व समन्वयक विकेश कुमार ¨सह ने ¨हदी तथा गणित विषय की अवधारणा पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। मौके पर पूर्व बीआरपी बालमुकुंद ¨सह, समन्वयक रामनाथ पंडित, संचालक कुंवर रंजीत, नीलू कुमारी, रामशरण मंडल, पारसनाथ महाराज, मनमोहन ¨सह, लक्ष्मी पंडित, मृत्युंजय कुमार राय, शशिचंद्र आचार्य, हीरालाल साह, दिनेश कुमार ¨सह, धर्मेंद्र कुमार राय, विकेश कुमार, रामाशीष सहनी, रंधीर कुमार,संजीत कुमार शर्मा,अशोक कुमार यादव, साहित्य अन्य शिक्षकों ने भाग लिया।
वहीं प्राथमिक विद्यालय ऊंटिबरियार में संचालित नवसृजित प्राथमिक विद्यालय उसराही टोल एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय बंदा कन्या में संचालित संकुल कार्यशाला का निरीक्षण किया। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि कार्यशाला एवं विद्यालय से गायब शिक्षकों से स्पष्टीकरण पूछा जाएगा। इसके बाद कार्रवाई होगी। दहियार संकुल में पूर्व समन्वयक विकेश कुमार ¨सह ने ¨हदी तथा गणित विषय की अवधारणा पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। मौके पर पूर्व बीआरपी बालमुकुंद ¨सह, समन्वयक रामनाथ पंडित, संचालक कुंवर रंजीत, नीलू कुमारी, रामशरण मंडल, पारसनाथ महाराज, मनमोहन ¨सह, लक्ष्मी पंडित, मृत्युंजय कुमार राय, शशिचंद्र आचार्य, हीरालाल साह, दिनेश कुमार ¨सह, धर्मेंद्र कुमार राय, विकेश कुमार, रामाशीष सहनी, रंधीर कुमार,संजीत कुमार शर्मा,अशोक कुमार यादव, साहित्य अन्य शिक्षकों ने भाग लिया।