--> <!--Can't find substitution for tag [post.title]--> | The Bihar Teacher Times - बिहार शिक्षक नियोजन

LIVE : UPTET Result 2021

Breaking Posts

नियोजित शिक्षकों के पक्ष में आएगा कोर्ट का फैसला

लखीसराय। बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ मूल की ओर से सोमवार को संकल्प दिवस मनाया गया। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष बबलू कुमार ने की। इस मौके पर शिक्षकों के हित में कार्य करने का संकल्प लेते हुए कहा गया कि अगले वर्ष जनवरी में नियोजित शिक्षकों के पक्ष में कोर्ट का फैसला आना तय है।
समान काम समान वेतन की प्राप्ति के लिए नियोजित शिक्षकों द्वारा नीतीश सरकार के विरुद्ध 24 दिसंबर 2005 को प्रथम आंदोलन शुरू किया गया था। सरकार ने अपने पुलिस बल के माध्यम से इस आंदोलन को दबाने के लिए निर्दयता एवं बर्बरतापूर्ण प्रहार करवाया था। उस दर्दनाक घटना की पीड़ा से शिक्षकों ने यह संकल्प लिया कि जब तक समान काम-समान वेतन हासिल कर नहीं लेते तब तक चैन की नींद नहीं सोएंगे। फलस्वरूप संघर्ष के कारण प्रदेश अध्यक्ष पूरण कुमार के नेतृत्व में सर्वप्रथम पटना हाईकोर्ट से जीत मिली। उसके बाद सुप्रीम कोर्ट में भी शिक्षकों का दबदबा कायम है। जनवरी 2019 मे नियोजित शिक्षकों के हक में फैसला आना लगभग तय है। संकल्प दिवस के मुख्य अतिथि के रूप में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी रमेश पासवान उपस्थित रहे। जिलाध्यक्ष ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ हमेशा लड़ते रहेंगे। प्रदेश प्रतिनिधि मो. सिराज कादरी ने कहा कि जीत उसी की होती है जिसे जीत का भरोसा हो। कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश रजक ने कहा कि जनवरी 2019 में मेहनत रंग लाएगी। कार्यक्रम में धर्मशीला कुमारी, रूपलता कुमारी, मीना कुमारी, ¨पकी कुमारी, राजीव कुमार रवि, प्रमोद कुमार, नवल कुमार, रविन्द्र कुमार, अंजनी कुमार आदि उपस्थित रहे।

Popular Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();