नई दिल्ली। बिहार के
बेगूसराय से मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां पुलिस
ने एक शिक्षक को भीड़ के सामने थूक चटवाने पर मजबूर किया।
पुलिस की हरकत का
यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरह हो रहा है। जानकारी के अनुसार समस्तीपुर
के बिथान थाना क्षेत्र के पचरुखी के रहने वाले शिक्षक रमेश कुमार यादव
हसनपुर बाजार से सटे मालीपुर रोड पर एक कोचिंग सेंटर चलाता है। आरोप है कि
रमेश बेगूसराय की एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ करता हुआ रंगे हाथों पकड़ा गया।
इसके घटना के बाद से छात्रा ने कोचिंग सेंटर जाना बंद कर दिया।
हरियाणा: कार में घुमाने के बदले प्रेमिका से संबंध बनाने की शर्त पर दोस्त की हत्या, गिरफ्तार
छात्रा ने कोचिंग सेंटर आना बंद कर दिया
बताया जा रहा है जब छात्रा ने कोचिंग
सेंटर आना बंद कर दिया तो इसके बाद कोचिंग संचालक उसके घर जा पहुंचा और
प्यार का इजहार करने लगा। इसी दौरान घर वालों ने उसको मौके पर ही पकड़ लिया
और उसकी जमकर मारपीट की। तभी सूचना मिलने पर गांव के कुछ लोग भी वहां आ गए
और उसकी लाठी डंडों से पिटाई करने लगे। तभी वहां मौजूद किसी ने घटना की
जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों से तो आरोपी शिक्षक
को छुड़वा लिया, लेकिन बाद में सबके सामने उसे थूक चटवाने और उठा बैठक
करवाने को मजबूर किया।
नितिन गडकरी ने नेतृत्व पर फिर साधा निशाना, बोले- अगर सांसद-विधायक हारे तो जिम्मेदार कौन?
पुलिस ने उसको चेतावनी देते हुए छोड़ दिया
इसके बाद वहां खड़े इंस्पेक्टर ने भी
गुस्से में आकर आरोपित शिक्षक की पिटाई शुरू कर दी। हालांकि इस संबंध में
किसी ने आरोपित के खिलाफ शिकायत देने से मना कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने
उसको चेतावनी देते हुए छोड़ दिया। इसके बाद इलाके में यह मामला काफी समय तक
चर्चा में बना रहा।