Advertisement

फलका के दो शिक्षकों का नियोजन रद, मानदेय की होगी वसूली

कटिहार। प्रखंड के मघेली पंचायत अंतर्गत दो उत्क्रमित मध्य विद्यालय के दो शिक्षकों का नियोजन रद करने को लेकर मुखिया खैरुन निशां ने पत्र प्रेषित किया है।
इसकी प्रतिलिपि जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी फलका, प्रखंड विकास पदाधिकारी फलका एवं दोनों विद्यालय के प्रधानाध्यापक सहित पुलिस निरीक्षक सह जांचकर्ता अन्वेषण ब्यूरो को भी भेजी गई है। जानकारी के अनुसार जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना के पत्रांक 2257 दिनांक छह दिसंबर 2018 के आदेश के आलोक में एवं पंचायत शिक्षक नियोजन समिति की बैठक में लिए गए निर्णय के आलोक में नियोजन को तत्काल प्रभाव से रद किया गया है। साथ ही कार्यावधि की राशि वापस करने का निर्देश दिया गया है। बता दें कि दोनों शिक्षको का नियोजन शिक्षा मित्र के पद पर हुआ था। इसमें गलत रोस्टर के आधार पर नियुक्ति की बात कही जा रही है। शिक्षकों पर लगातार हो रही कार्रवाई से गलत तरिके से बहाल शिक्षकों में हड़कंप व्याप्त है।

UPTET news

Blogger templates