Advertisement

विवि मुख्यालय में नए सत्र से शुरू होगी बीएड व एमएड की पढ़ाई

मधेपुरा। बीएन मंडल विश्वविद्यालय मुख्यालय में बीएड और एमएड की पढ़ाई अगले सत्र से शुरू होने का रास्ता साफ हो गया है। इन दोनों पाठ्यक्रमों की पढ़ाई के लिए बीएनएमयू को एनसीटीई से स्वीकृति मिल गई है। अब सत्र 2019-20 से विवि मुख्यालय में शिक्षा शास्त्र विभाग की पढ़ाई का रास्ता सुगम हो गया है।
विवि मुख्यालय में शिक्षाशास्त्र विभाग खुलने से छात्र सहित आमलोगों में खुशी व्याप्त है। यहां के छात्रों को अब एमएड की पढ़ाई के लिए बाहर नहीं जाना होगा। इससे पहले बीएनएमयू अंतर्गत केवल एक एमएड कॉलेज सहरसा में संचालित हो रहा था। विवि में बीएड और एमएड कोर्स के लिए शिक्षक और कर्मचारियों की नियुक्ति हो चुका है। एनसीटीई से विवि द्वारा गठित सेलेक्शन कमिटी की ओर से कर्मचारियों और शिक्षकों की नियुक्ति का एप्रुवल इसी सप्ताह मिला है। उल्लेखनीय हो कि पूर्व में सत्र 2018-20 से बीएड और एमएड की पढ़ाई शुरू होने वाली थी। परंतु, विवि की ओर से एनसीटीई को कोर्स से संबंधित कुछ कागजात समर्पित नहीं किया गया है। इस वजह से चालू सत्र में इन दोनों की पाठ्यक्रमों की पढ़ाई शुरू नहीं हो पाई।

---------------------
विवि के साउथ कैंपस में शुरू होगी पढ़ाई :
बीएनएमयू के साउथ कैंपस स्थित पुराने पीजी विभाग के खाली पड़े भवन को बीएड और एमएड के लिए तैयार किया गया है। खाली पड़े भवन में रंगरोगन सहित अन्य आवश्यक आधारभूत संसाधनों को पूरा कर लिया गया है। कोर्स शुरू करने के लिए कमरा, पुस्तकालय आदि को सुसज्जित कर लिया गया है। उल्लेखनीय हो कि बीएनएमयू में बीएड और एमएड पाठ्यक्रम शुरू करने को लेकर पिछले वर्ष एनसीटीई, भुवनेश्वर की टीम दौरा किया था।

------------------------
बीएड में सौ व एमएड में 50 सीटों पर होगा नामांकन :
जानकारी के अनुसार, अगले सत्र से विवि मुख्यालय स्थित बीएड विभाग में सौ तथा एमएड में 50 विद्यार्थियों के नामांकन का अनुमति एनसीटीई से मिला है। बीएड और एमएड के लिए कुल 26 शिक्षकों का चयन हो चुका है। उपकुलसचिव (अकादमिक) डॉ. एमआई रहमान ने बताया कि बीएनएमयू में बेहतर शैक्षणिक माहौल स्थापित करने को लेकर लागातार प्रयास जारी है। कुलपति डॉ. एके राय के नेतृत्व में लगातार विवि प्रगति के पथ पर अग्रसर है।
------------------------
विवि मुख्यालय में बीएड और एमएड पाठ्यक्रम शुरू करने को लेकर एनसीटीई से अनुमोदन प्राप्त हो चुका है। इन पाठ्यक्रमों की पढ़ाई शुरू होने से छात्रों को काफी लाभ मिलेगा।
डॉ. अरुण कुमार,

नोडल ऑफिसर, बीएनएमयू

UPTET news

Blogger templates