Advertisement

नौकरी के नाम पर शिक्षक ने की सवा लाख की ठगी

बक्सर । एक शिक्षक द्वारा नौकरी का झांसा देकर एक युवक से ठगी करने का मामला सामने आया है। जिसमें एक बेरोजगार युवक को शिक्षा विभाग में सीआरसीसी के पद पर जाली नियुक्ति पत्र देकर सवा लाख रुपये ठगी करने का आरोप लगाया गया है।
मामले में युवक के बयान पर नगर थाना में इसकी प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

इस संबंध में नगर के रामरेखाघाट निवासी संजय कुमार ¨सह पिता बालकिशुन ¨सह ने बताया कि उसकी एक दुकान थी जहां राजपुर थानाक्षेत्र के जलहरा मध्य विद्यालय में शिक्षक के पद पर तैनात ब्रजेश कुमार ओझा बराबर खरीदारी करने आया करते थे। इसी क्रम में उन्होंने अपनी उंची पहुंच का हवाला देते शिक्षा विभाग में नौकरी लगवाने का झांसा दिया। शिक्षा विभाग में सीआरसीसी के पद पर नियुक्ति दिलाने के लिए उन्होंने दो लाख रुपयों की मांग की थी। जिसके लिए संजय कुमार ने अपनी दुकान आदि बेच कर किसी तरह सवा लाख रुपये एकत्र कर ब्रजेश कुमार ओझा को दिया। पैसे देने के कुछ ही दिनों बाद उन्होंने संजय को सीआरसीसी के पद पर बहाल किए जाने के लिए एक नियुक्ति पत्र दिया। जिसे लेकर कार्यालय में जाने पर पता चला कि यह तो जाली नियुक्ति पत्र है। इस संबंध में शिकायत किए जाने पर ब्रजेश ओझा ने पैसे लौटाने का वादा करते हुए एक लाख 24 हजार रुपयों का चेक दिया। जो बैंक में जमा करते ही बाउंस हो गया। पुन: इसकी शिकायत करने पर दूसरा चेक दिए वो भी बाउंस हो गया। अब पैसे मांगने पर आनाकानी करते हुए शिक्षक द्वारा धमकी भी दी जाने लगी। तब जाकर केस दर्ज कराया। थानाध्यक्ष दयानंद ¨सह ने इसकी पुष्टि करते बताया कि छानबीन में आरोपित शिक्षक द्वारा आधा दर्जन अन्य लोगों को भी नौकरी का झांसा देकर ठगी करने का मामला सामने आ रहा है। प्राथमिकी दर्ज कर शिक्षक को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है। वह फरार बताया जा रहा है। 

UPTET news

Blogger templates