Random-Post

ये 25 मांगें पूरी हो गईं तो NDA में रह कर भी सीट नहीं मांगेगी उपेंद्र कुशवाहा की RLSP

लोकसभा चुनाव से पहले एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर लगातार नाराज चल रहे आरएलएसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा अब गठबंधन में बने रहने की लगातार जद्दोजहद कर रहे हैं.
इस कड़ी में कुशवाहा ने यू-टर्न लेते हुए एनडीए और सीएम नीतीश कुमार के सामने नया प्रस्ताव रखा है. कुशवाहा ने ये प्रस्ताव शिक्षा के क्षेत्र में सुधार के लिए रखा है और कहा है कि अगर सरकार हमारी 25 सूत्री मांग को लागू कर दें तो हम सब कुछ छोड़ने को तैयार हैं.
दरअसल राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा जेडीयू के एनडीए में शामिल होने के पहले से ही बिहार में शिक्षा सुधार को लेकर अभियान चला रहे हैं. जेडीयू के एनडीए में शामिल होने के बाद आरएलएसपी के शिक्षा को लेकर जागरुकता अभियान में भी तेजी आई. अब इसी शिक्षा के सहारे उपेंद्र कुशवाहा ने एनडीए से बाहर निकलने का रास्ता निकाला है.
राष्ट्रीय लोक समता पार्टी बिहार के किसान मजदूर और गरीबो के बच्चों के लिए बिहार में धवस्त शिक्षा व्यवस्था को फिर से पटरी पर लाने के लिए शिक्षा सुधार-जनजन का अधिकार के तहत बिहार सरकार से अपनी 25 सूत्री मांग पर अमल करने को कहा है. क्या है वो मांगें आईए जानते है...
01. विद्यालयो में बीपीएससी के तर्ज पर आयोग के जरिए शिक्षको की हो बहाली
02. विभिन्न स्तर पर शिक्षको की हो नियुक्ति
03. शिक्षको की पात्रता के लिए आन-लाइन व्यवस्था हो
04. 2003 और उसके बाद के शिक्षको का पुर्नमूल्यांकन हो
05. राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद के निर्धारित मानको पर शिक्षको की हो बहाली
06. प्राथमिक विद्यालयो में भी कम से कम एक विज्ञान के शिक्षक हो
07. सभी स्तरो पर नियुक्त शिक्षको को समान वेतन
08. उर्दू पढ़ाने वाले शिक्षको की नियुक्ति हो
09. शिक्षको को गैर-शैक्षणिक कार्यो से पूर्णत मुक्त रखा जाए
10. सभी स्कूलो में छात्र-शिक्षक के लिए बायोमेट्रीक व्यवस्था
11. प्रयोगशाला और पुस्तकालय की व्यवस्था
12. सभी कक्षा में बच्चों के मुल्यांकन पर प्रोन्नति
13. 75 फीसदी उपस्थिति पर ही परीक्षा की अनुमति
14. मिड-डे-मील से शिक्षको को दूर रखा जाए
15. सत्र शुरू होने से पहले छात्रों को पुस्तक मिले
16. RTE के तहत 25 फीसदी बच्चों का नामांकन
17. प्राईवेट स्कूल की मनमानी रोकने विशेष उपाय
18. शिक्षको की उपस्थिति को आधार से लिंक कर बायोमेट्रीक व्यवस्था
19. विद्यालय, महाविद्यालय को समय पर अनुदान
20. संबद्न प्राप्त विद्यालय,महाविद्यालय में शिक्षक बहाली में आरक्षण रोस्टर
21. तकनीकी और अन्य शिक्षण संस्थान में शिक्षकेत्तर कर्मचारी की बहाली
22. छात्र संघ का चुनाव समय पर हो
23. राज्य से बाहर पढ़ने वाले एसटी,एससी,पिछड़ा,अतिपिछडा को छात्रवृत समय पर
24. विद्यालय,महाविद्यालय में व्यवसायिक शिक्षको की बहाली हो
25. मदरसा का आधुनिकीकरण अविलंब हो.
ये हैं राष्ट्रीय लोक समता पार्टी की वो 25 सूत्री मांगें जिसे वो बिहार सरकार से मनवाने की बात कह रही है.

Recent Articles