Advertisement

10 दिसंबर से धरना, 12 से आमरण अनशन करेंगे शिक्षक

बक्सर । उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में प्रोन्नति को लेकर एक बार शिक्षकों ने आंदोलन करने का मूड बनाया है। जिला प्रारंभिक शिक्षक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले समाहरणालय पर रविवार को शिक्षकों ने इस मुद्दे को लेकर बैठक की। इस दौरान 10 दिसंबर से धरना और 12 दिसंबर से आमरण अनशन करने का निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता आलमगीर अंसारी ने की।
जबकि, इसका संचालन सचिव अंजनी कुमार ने किया। बैठक में शिक्षकों ने उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में स्नातक प्रोन्नति की मांग दुहराई। बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि विभाग द्वारा कोर्ट के आदेश के आलोक में पिछले पांच माह से औपबंधिक सूची प्रकाशित करने के बाद शिथिलता बरती जा रही है। अंतिम सूची का प्रकाशन एवं प्रोन्नति कार्य विभाग द्वारा रोका गया है। वक्ताओं ने कहा कि बगैर आंदोलन विभाग शिक्षकों का काम नहीं करेगा। इस दौरान सेवानिवृत्त शिक्षकों को प्रवरण वेतनमान के बकाया राशि के भुगतान के लिए विचार किया गया। कई प्रखंडों में अभी तक बकाया राशि का भुगतान नहीं किया गया है, जिससे शिक्षकों में आक्रोश व्याप्त है। बैठक में इन दोनों मांगों को लेकर 10 दिसंबर से धरना तथा 12 दिसंबर से आमरण अनशन करने का निर्णय लिया गया। मौके पर सत्यदेव मिश्र, छटठू ¨सह, चंद्रदेव ¨सह, तारकेश्वर पांडेय, नागेन्द्र राय, अजय कुमार ¨सह, प्रमोद कुमार, राम विलास प्रसाद, राधेश्याम साहू, जय प्रकाश मिश्र, शिवशंकर प्रसाद, पंकज ¨सह, विनय कुमार, अशोक पाठक, राम प्रवेश ¨सह, कुलवंत कुमार, अरविन्द कुमार आदि मौजूद थे।

UPTET news

Blogger templates