Advertisement

TMBU : कुलपति का पद संभालते ही फाइलों को निपटाने लगे प्रो. लीला चंद्र

भागलपुर (जेएनएन)। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति का कार्यभार संभालने के चंद मिनट बाद ही प्रो. लीला चंद्र साहा फाइलों को निपटाने में लग गए। कई दिनों से पेंडिंग पड़ी फाइलों को उन्होंने देखा और अपने हस्ताक्षर किए।
उन्होंने अपने पीए को स्पष्ट कहा कि कोई भी फाइल पेंडिंग नहीं रहे। जो फाइल जब आता है, उसी समय उसका निपटारा करा लिया जाए। उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि उनकी सुरक्षा पर विवि की राशि खर्च न हो। अगर सुरक्षा गार्ड को लेकर विवि की राशि खर्च हो रहा हो तो उसे वापस कर दिया जाए। उन्हें बताया गया कि बिहार पुलिस के रूप में दो बॉडीगार्ड उपलब्ध कराया गया है, जिसपर राशि खर्च नहीं हो रही है। साथ ही कुलपति आवास पर भी बिहार पुलिस की तैनाती है। यह निश्शुल्क है। कुलपति ने कहा कि अगर जरूरत नहीं है तो उसे वापस कर दिया जाए।
कुलपति का प्रभार लेने के साथ ही प्रो. लीला चंद्र साहा को बधाई देने वालों का तांता लग गया। विवि के कर्मचारी और अधिकारी कुलपति कक्ष पहुंचकर उन्हें बधाई दी। कुलपति ने सबों से काम पर ध्यान देने और विवि की गरिमा को वापस लाने के लिए आग्रह किया। सीनेट के आजीवन सदस्य व बीएलएस कॉलेज नवगछिया के शासीनिकाय के सचिव डॉ. मृत्युंजय सिंह गंगा तथा राजीव गांधी स्टडी सर्कल बिहार के संयुक्त समन्वयक डॉ. दीपक कुमार दिनकर ने नवनियुक्त कुलपति को बधाई दी है। योग्य और शिक्षाविद कुलपति की नियुक्ति के लिए कुलाधिपति के प्रति आभार भी प्रकट किया है।

सीनेट सदस्य गंगा ने कहा है कि प्रो. साहा बॉटनी के नामचीन प्रोफेसर हैं। उनके कुलपति बनने से शिक्षकों और कर्मियों के बीच एक नई आशा की किरण जगी है। वे समर्पित शिक्षाविद हैं। उनके नेतृत्व में विवि शिक्षा के क्षेत्र में नया मुकाम हासिल करेगा। वे अनुभवी शिक्षक व शोधकर्ता के साथ-साथ कार्य के प्रति गंभीर और मिलनसार प्रवृति के हैं। अतिथि शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. आनंद आजाद ने भी कुलपति को बधाई देते हुए कहा कि वे यहां के शिक्षक हैं। यहां की समस्या को वे भली भांति जानते है। इनके कार्यकाल के दौरान यहां की समस्याओं का समाधान होगा तथा विश्वविद्यालय का चहुंमुखी विकास होगा। अतिथि शिक्षक संघ के डॉ. कौशल किशोर चौधरी, डॉ. अरुण पासवान, डॉ. सत्यम शरणम, डॉ. अमरेन्द्र यादव, मो. अरशद्दुज्जमा ने भी प्रो. साह को बधाई दी है।

UPTET news

Blogger templates