पटना : असंतोषजनक कार्य करनेवाले शिक्षकों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई
करने संबंधी अपने आदेश को शिक्षा विभाग ने वापस ले लिया है. राज्य के
माध्यमिक, उच्च माध्यमिक विद्यालयों में औचक निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय
पदाधिकारियों की ओर से अध्यापन कार्य में अंसतोषजनक घोषित किये शिक्षकों
का एक वेतनवृद्धि रोकने का आदेश विभाग की ओर से दिया गया था. इस पर बिहार
माध्यमिक शिक्षक संघ ने विरोध दर्ज कराया था.
संघ के महासचिव सह पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने शिक्षा विभाग
के अपर मुख्य सचिव को पत्र लिख कर निरीक्षण के तौर-तरीकों के साथ-साथ
क्षेत्रीय पदाधिकारियों की ओर से शिक्षकों को अयोग्य घोषित करने की
प्रक्रिया पर सवाल खड़ा किया था.