Advertisement

शिक्षकों की शक्ति को क्षीण करना चाहती है सरकार: पवन पावक

अररिया। बिहार सरकार और शिक्षा विभाग की मिलीभगत से शिक्षकों की शक्ति को क्षीण करने के उद्देश्य से शिक्षकों को षड़यंत्रपूर्वक बांटने का काम किया गया जा रहा है।
यह बातें रविवार को महिला कॉलेज अररिया में प्रारंभिक माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक को संबोधित करते हुए प्रारंभिक माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश मंत्री पवन पावक ने कही। शिक्षकों के वेतन भुगतान के मामले में एसएसए और जीओबी मद बनाकर कार्यरत शिक्षकों के बीच विभेद पैदा किया गया है। पावक ने आगे कहा कि प्रारंभिक माध्यमिक शिक्षक संघ सभी संवर्ग के शिक्षकों को एकजुट करते हुए अपनी संगठित शक्ति के बल पर सरकार और विभाग को शिक्षक हित में कार्य करने के लिए मजबूर करेगी।


पूर्व योजनानुसार जिला कार्यसमिति के विभिन्न दायित्वों के लिए चयनित शिक्षक-शिक्षिकाओं की सूची चयन समिति द्वारा प्रांत को अनुमोदन हेतु भेजने और प्रांत द्वारा अनुमोदनोपरांत जिला कार्यसमिति की घोषणा समारोह पूर्वक किए जाने का निर्णय बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया। इससे पहले बैठक में समारोह के लिए प्लस टू शिक्षक उदयभानु को प्रभारी जबकि ललित पोद्दार और सुधाकर कुमार को सह प्रभारी मनोनीत किया गया। वहीं कार्यक्रम हेतु जिले के विभिन्न प्रखंडों और नगर क्षेत्र के लिए आनंद कुमार, अमित रंजन, धीरज कुमार, राकेश कुमार, प्रेम कुमार, ओम प्रकाश, राजेश कुमार, संजीव कुमार ¨सह, चंद्रदेव ¨सह, आदि का मनोनयन हुआ। महिला शिक्षक कार्य का प्रभार शिक्षिका अंशु कुमारी को दिया गया। बैठक में श्रवण मेहता, अरविन्द कुमार, युगल किशोर, अखिलेश झा, मंजेश कुमार, राजेन्द्र साह, रतिकांत राहुल आदि उपस्थित रहे।

UPTET news

Blogger templates