Advertisement

शिक्षकों की लेटलतीफी से आजिज छात्रों ने स्कूल में जड़ा ताला

दरभंगा। गौड़ाबौराम प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय निशिहारा में शिक्षकों की लेटलतीफी से आजिज छात्रों ने गुरुवार को ताला जड़ दिया और विरोध प्रदर्शन किया।


12 बजे दिन तक प्रधानाध्यापक का कार्यालय बंद था। एक भी शिक्षक मौजूद नहीं थे। इस मामले को लेकर विद्यालय के दर्जनों छात्रों ने ताला जड़ दिया। मामले को लेकर स्थानीय मुखिया ज्योतिष ¨सह ने इसकी शिकायत एसडीओ ब्रज किशोर लाल से की है। एसडीओ लाल ने बीईओ को तलब कर जांच रिपोर्ट सौंपने को कहा है। बताते हैं कि शिक्षा के क्षेत्र में प्रखंड की हालत बहुत खराब है। अधिकांश विद्यालय समय से नहीं खुलता है। स्थानीय अधिकारी टेबल पर ही जांच रिपोर्ट बनाकर मुख्यालय को भेजते हैं।स्थानीय रंजीत कुमार, विजय कुमार ¨सह आदि ने बताया कि अब जब तक बीईओ नहीं आएंगे और समस्या का स्थायी निदान नहीं होगा तब तक विद्यालय का ताला नहीं खुलेगा।

UPTET news

Blogger templates