Advertisement

शिक्षकों को सातवां वेतन नहीं मिलना दुर्भाग्यपूर्ण : संघ

जमुई। जिले के लगभग छह हजार शिक्षकों को सातवां वेतन का लाभ नहीं मिलना दुर्भाग्यपूर्ण है। इस विलंब के लिए शिक्षा विभाग दोषी है। उक्त बातें गुरुवार की देर शाम बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ आनंद गुट के खैरा प्रखंड अध्यक्ष भोला कुमार ने बैठक के दौरान खैरा में कही।
उन्होंने कहा कि विभागीय पदाधिकारी की मनमानी के कारण शिक्षकों को सातवें वेतन का लाभ नहीं मिल रहा है, जबकि बिहार के सभी जिलों में एक वर्ष पूर्व से ही सातवां वेतन का लाभ शिक्षकों को दिया जा रहा है। यदि इस बार अक्टूबर का वेतन के साथ सातवां वेतन नहीं दिया गया तो आंदोलन की चेतावनी दी जाती है। बैठक में मुख्य रूप से सातवां वेतन का लाभ शीघ्र दिलवाने, मातृत्व अवकाश की बकाया राशि का भुगतान करवाने तथा संगठन विस्तार पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि संकुल स्तर पर भी संगठन का विस्तार किया जाए। साथ ही प्रखंड स्तरीय कोष के लिए बैंक में खाता खुलवाया जाए। बैठक में चार सक्रिय सदस्यों का भी चयन किया गया। जिसमें बोझायत संकुल से संजय कुमार पंडित, गोली से बृजेश भारती, प्रधानचक से उमेश कुमार तथा धनबै संकुल से रामवृक्ष कुमार को चुना गया। एक दिसंबर को गढी तथा धनबै संकुल में संकुल स्तरीय चुनाव कराने का भी निर्णय किया गया जिसके लिए चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में संगठन के प्रखंड महासचिव राजीव रंजन तथा जिला उपाध्यक्ष मुरारी शर्मा प्रतिनियुक्त किए गए। बैठक में इसके अलावा शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं पर भी विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही निर्णय लिया गया कि शिक्षकों की समस्याओं के निदान के लिए संगठन प्रयास करेगा। इस मौके पर जिला महासचिव सप्पन कुमार, जिला उपाध्यक्ष मुरारी शर्मा, भोला कुमार, राजीव रंजन, गोपाल मंडल, नंदकिशोर यादव, आशुतोष कुमार ¨सह, रामवृक्ष कुमार, हीरालाल पासवान, मु. हाशिम अंसारी, रोहित कुमार, संजय यादव, बाल आनंद कुमार, गोपाल कुमार ¨सह, निर्णय कुमार, रमेश कुमार, रामजी यादव, सत्यदेव कुमार तथा बृजेश भारतीय समेत बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित थे।

UPTET news

Blogger templates