Advertisement

बीटेक-एमटेक डिग्रीधारी भी बनेंगे प्लस टू स्कूलों में अतिथि शिक्षक

भागलपुर। जिले के प्लस टू स्कूलों में अब साइंस की पढ़ाई सुदृढ़ होगी। सरकार ने 55 फीसद अंकों के साथ उत्तीर्ण बीटेक-एमटेक डिग्रीधारियों को भी अतिथि शिक्षक के रूप में नियुक्त करने का फैसला लिया है। ताकि स्कूलों से ही छात्र विज्ञान की दुनियां में ऊंची उड़ान भर सकें। इनके लिए बीएड की डिग्री आवश्यक नहीं रखा गया है।

इसी कड़ी में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने विज्ञान एवं अंग्रेजी विषयों के लिए अतिथि शिक्षकों की बहाली की प्रक्रिया तेज कर दी है। एक सूचना जारी कर 22 मई से चार जून तक इच्छुक अभ्यर्थियों का आवेदन जिला स्कूल में काउंटर खोल कर कार्यालय अवधि में लिया जाएगा। अभ्यर्थियों के लिए शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से विज्ञान, अंग्रेजी विषय में 50 फीसद अंकों के साथ स्नातकोतर की योग्यता तथा मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएड एवं एसटीईटी पेपर-2 में उत्तीर्णता आवश्यक रखा गया है। नौ जून को मेधा सूची जारी की जाएगी। 10 से 13 जून तक चयनित अभ्यर्थियों से विद्यालयों का विकल्प लिया जाएगा। इसकी जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी मधुसूदन पासवान ने दी है।

बता दें कि अभी जिले के 65 प्लस टू स्कूलों में इंटर की पढ़ाई चल रही है। इन स्कूलों में छह विषयों के लिए कुल 309 अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति होनी है।
य ं है जिले में अतिथि शिक्षकों की रिक्तियां
विषय रिक्तियां

----- ------
अंग्रेजी - 48
रसायन - 103
भौतिकी - 112
गणित - 40
जीव विज्ञान - 03
वनस्पति विज्ञान- 03
-----------------

कुल - 309

UPTET news

Blogger templates