बांका। माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों की उपस्थिति वाट्सअप पर मंगाने की
विभागीय पहल के बाद हाईस्कूलों की शिक्षा व्यवस्था की पोल खुल गई है।
शिक्षा विभाग ने दो दिनों में ऐसे चार दर्जन भगोड़े शिक्षकों को पकड़ा है। जो
निर्धारित समय के आधा घंटा बाद तक भी विद्यालय नहीं आते हैं।
इन शिक्षकों
के एक दिन का वेतन कटौती करते हुए उनसे स्पष्टीकरण मांगा जा रहा है। डीपीओ
माध्यमिक शिक्षा अहसन ने बताया कि कई विद्यालय से शिकायत मिल रही थी कि कई
शिक्षक सात और आठ बजे तक भी विद्यालय नहीं आ रहे हैं। मोबाइल पर उपस्थिति
पंजी की फोटो के साथ कई विद्यालयों में साधनसेवी को भेजकर इसकी जांच कराई
गई। जिलाधिकारी के आदेश पर यह अभियान चल रहा है। इस निरीक्षण में बुधवार को
बाराहाट के बभनगामा से पांच शिक्षक बिना सूचना अनुपस्थित मिले। मंगलवार को
डोमोकुमारपुर विद्यालय सवा सात बजे तक बंद मिला। इसके अलावा मोबाइल
मॉनीट¨रग में बालदेव इटहरी फुल्लीडुमर, अमरपुर का सुड़ीहारी, हाईस्कूल
जयपुर, उच्च विद्यालय मणियारपुर आदि विद्यालय के करीब चार शिक्षकों पर गाज
गिरी है। डीपीओ ने बताया कि कई विद्यालय समय पर उपस्थिति पंजी की फोटो नहीं
भेज रहे हैं। इसका साफ मतलब है कि वहां शिक्षक देर से आते हैं। सात बजे तक
शिक्षक उपस्थिति पंजी की फोटो माध्यमिक शिक्षा कार्यालय नहीं भेजने पर
संबंधित प्रधानाध्यापक को ही दोषी माना जाएगा। यह अभियान लगातार जारी
रहेगा।
Bihar Teachers News , BTET , BPSC , SSC , Shikshak Niyojan updates
Advertisement
UPTET news
Breaking News
- 391 बुनियादी विद्यालय में शिक्षकों की होगी बहाली : बुनियादी विद्यालय के लिए नया सिलेबस
- BPSC Recruitment 2016 – 478 Lecturer Vacancies – Last Date 06 June 2016
- सुप्रीम कोर्ट के आदेश से शिक्षक बनने का टूटा सपना , 34540 में बची रिक्तियों पर अब नहीं होगी बहाली
- 108 प्रारंभिक स्कूलों में नियुक्ति का रास्ता साफ
- वेतन विसंगति की मार झेल रहे प्रशिक्षित शिक्षक