Advertisement

अब एक भी घंटी नहीं रहेगी खाली, पढ़ाएंगे अतिथि शिक्षक

रोहतास। स्थानीय शेरशाह सूरी इंटर स्तरीय विद्यालय में दूसरे दिन भी बुधवार को जिले के माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की बैठक डीईओ महेंद्र पोद्दार ने की। जिसमें अतिथि शिक्षकों की बहाली समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई। हेडमास्टरों को समय से संबंधित प्रतिवेदन को उपलब्ध कराने का टास्क सौंपा गया। इसके अलावा इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी, प्रयोगशाला उपकरण की उपलब्धता पर भी चर्चा की गई।


डीईओ ने कहा कि हाई स्कूल में अब एक भी घंटी खाली नहीं रहेगी। इस कमी को अतिथि शिक्षक के माध्यम से दूर किया जाएगा। इसलिए प्रधानाध्यापकों को न तो शिक्षक की कमी का रोना पड़ेगा न ही अन्य समस्याएं गिनानी पड़ेगी। कारण कि प्रयोगशाला उपकरण समेत अन्य उपस्कर की भी व्यवस्था वैसे स्कूलों में की जाएगी, जहां इसका अब तक अभाव रहा है। कहा कि प्रधानाध्यापक जितना जल्द प्राणी शास्त्र, वनस्पति शास्त्र, गणित, अंग्रेजी, भौतिकी, रसायनशास्त्र की रिक्ति संबंधित याचना प्राप्त कराएंगे, उतनी ही तेजी से अतिथि शिक्षक बहाली की प्रक्रिया पूरी कर उन्हें स्कूलों में भेजा जाएगा। वहीं डीपीओ माध्यमिक शिक्षा पूनम कुमारी ने उपस्कर, उपकरण व प्रयोगशाला अद्यतन विवरणी, छात्रकोष खाता की सत्यापित कॉपी, कमरों की संख्या, इंस्पायर अवार्ड, शिक्षकों की स्थापना समेत अन्य विवरणी तत्काल कार्यालय को उपलब्ध कराएंगे। कहा कि इस बार इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी में सभी मध्य व हाई स्कूल की सहभागिता होगी। कक्षा छह से दसवीं तक के सभी स्कूल इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करेंगे। प्रत्येक विद्यालय को इस प्रदर्शनी के लिए 10-10 हजार रुपये मुहैया कराए जाएंगे। साथ ही निर्माणाधीन व जीर्ण-शीर्ण भवनों की विवरणी दो दिन के अंदर विहित प्रपत्र में जमा करने का निर्देश दिया गया। डीईओ आफिस के वरीय लिपिक एनके झा, आरएमएस के विकास कुमार, विजय हर्षवर्धन, केशव प्रसाद, संतोष मिश्रा, सत्यम कुमार, उमेश प्रसाद समेत अन्य ने विषय वस्तु पर विस्तार से बताया। बैठक में प्राचार्य उर्मिला कुमारी, विद्यासागर प्रसाद, कौशल किशोर द्विवेदी समेत अन्य प्रधानाध्यापक शामिल थे।

UPTET news

Blogger templates