Advertisement

शिक्षक नियोजन में धांधली की हुई जांच

भोजपुर। अनुमंडल अंतर्गत तरारी प्रखंड के सेदहा पंचायत में वर्ष 2008 के शिक्षक नियोजन में हुई कथित धांधली की जांच बुधवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा की गई।
इसके लिए यहां पहुंचे जिला शिक्षा पदाधिकारी अवनींद्र कुमार सिन्हा ने अनुमंडल पदाधिकारी पीरो के कार्यालय कक्ष में सेदहां पंचायत में वर्ष 2008 के दौरान कुल आठ शिक्षकों के हुए नियोजन से संबंधित कागजातों की गहनता से जांच पड़ताल की। बता दें कि सेदहां पंचायत के तत्कालीन मुखिया जगदीश कहार ने अपने कार्यकाल के दौरान पंचायत सचिव द्वारा गलत ढंग से शिक्षकों का नियोजन किए जाने की शिकायत दर्ज कराई थी। उक्त शिकायत के आलोक में विभागीय आदेश पर बुधवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी ने पीरो पहुंच कर संबंधित पक्षों से पूछताछ व नियोजन संबधी सभी संचिकाओ की जांच पड़ताल की। तत्कालीन मुखिया के अनुसार पंचायत सचिव द्वारा पंचायत शिक्षक नियोजन समिति के सहमति के बिना मनमाने तरीके से फर्जी हस्ताक्षर द्वारा अपने चहेते लोगों को शिक्षक बहाल कर दिया गया था।

UPTET news

Blogger templates