Advertisement

BSEB Exam 2018 : नाम और रोल नंबर लिखने में फ़ैल हुए विद्यार्थी, ओएमआर शीट में हजारों ने की गलती

Education News बिहार शिक्षा बोर्ड ने सफलता पूर्वक इंटरमीडिएट परीक्षा कार्यक्रम संपन्न कर आंसर शीट की जांच शुरू कर दी है। बिहार बोर्ड में इसबार बहुत ही सावधानी बरती गई गई। जहाँ परीक्षा में संवेदनशील केंद्रों पर पुलिस और कैमरों द्वारा निगरानी रखी गई। नक़ल रोकने में भी कामयाबी मिली। पिछले वर्ष नक़ल और मेरिट सूची जारी करने को लेकर बिहार बोर्ड की पुरे देश में मझाक बन गई थी।

Education News BSEB Exam 2018 बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड ने इंटरमीडिएट परीक्षाओं को सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद, अब उत्तरपत्रकों की जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उत्तर पत्रों की जांच प्रक्रिया में बनाया गया नियम था की 15 मार्च तक जाँच प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। लेकिन जांच प्रक्रिया अभी चल रही है, उत्तरपत्रकों की जांच करने वाले शिक्षकों ने देखा कि काफी संख्या में छात्रों ने ओएमआर शीट पर रोल नंबर के निर्धारित स्थान के अलावा किसी गलत जगह पर अपना नाम और नंबर लिखा है।
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट् की मानें तो करीब 5000 छात्रों ने ओमआर शीट के दूसरे भाग में अपने नाम और रोल नंबर भर दिया है। इन छात्रों ने निर्देश का पालन नहीं किया था क्योंकि उन्हें अपने नाम और रोल नंबर केवल ओएमआर शीट के पहले और तीसरे भाग में भरने थे। ओमआर शीट का दूसरा भाग परीक्षक के लिए विशेष छात्र द्वारा प्राप्त अंकों को भरने के लिए खाली छोड़ दिया जाना चाहिए था।
Bihar School Exam Board ने फरवरी के महीने में इंटरमीडिएट परीक्षा आयोजित की है। BSEB 12वीं / Intermediate Exam 6 फरवरी, 2018 को शुरू हुई और 16 फरवरी, 2018 को समाप्त हो गई।

"इस वर्ष Intermediate छात्रों के लिए एक परीक्षा पैटर्न थोड़ा आसान रहा है, अधिकांश पत्र पिछले साल की अपेक्षा अपेक्षाकृत आसान है। विद्यार्थी और शिक्षकों ने भी परीक्षा और प्रश्न पत्रों को विद्यार्थियों के लेवल का बताया है। 2018 में बिहार बोर्ड की कक्षा 12वीं की परीक्षाओं में करीब 11 लाख छात्र आए। परीक्षा पूरे राज्य में 1,384 केंद्रों पर आयोजित हुई थी।

UPTET news

Blogger templates