Random-Post

तीन साल से कम नौकरी वाले शिक्षक नहीं करेंगे मूल्यांकन कार्य

रोहतास। सोमवार से होने वाले इंटर परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य में तीन साल के कम नौकरी करने वाले शिक्षक अब कॉपी जांचने का काम नहीं करेंगे।
परीक्षा समिति के सचिव ने डीईओ को पत्र भेज वैसे शिक्षकों को परीक्षक या मुख्य परीक्षक के रूप में प्रतिनियुक्ति पत्र नहीं देने का निर्देश दिया है, जिनकी सेवा तीन साल से भी कम है। डीईओ को भेजे पत्र में कहा गया है कि परीक्षक व मुख्य परीक्षक को ले भूलवश किसी ऐसे शिक्षक को प्रतिनियुक्ति पत्र भेजा गया है, तो उसे उन्हें वितरित न करें।

डीईओ महेंद्र पोद्दार के मुताबिक अधिकारी व कर्मी उत्तर पुस्तिकाओं के होने वाले मूल्यांकन कार्य की तैयारी पूरी कर लिए हैं। सोमवार से इंटर परीक्षा से संबंधित कॉपी का मूल्यांकन कार्य प्रारंभ किया जाएगा। निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मूल्यांकन कार्य को संपन्न कराने को ले प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। मूल्यांकन केंद्रों पर सीसीटीवी से लेकर निषेधाज्ञा लागू रहेगी। मूल्यांकन को ले जिला मुख्यालय में दो केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें शेरशाह सूरी इंटर स्तरीय विद्यालय व श्रीशंकर इंटर स्कूल तकिया शामिल हैं। निष्पक्ष तरीके से मूल्यांकन कार्य संपन्न कराने को ले दंडाधिकारी व सुरक्षाकर्मी की तैनाती की गई है।

Recent Articles