बिहार में होली के पर्व के मौके पर इस बार मध्य विद्यालय के नियोजित शिक्षक
बेरंग होली मनाने को मजबूर हैं. नियोजित शिक्षकों को आठ महीने से वेतन
नहीं मिला है जिससे वे परेशान हैं.
दुकानदार भी अब शिक्षकों को उधार देना
बंद कर दिए हैं. ऐसे में शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा ने भी
शिक्षकों को होली के बाद वेतन देने की बात कही है. बता दें कि, शिक्षा
मंत्री ने एक सप्ताह पहले ये दावा किया था कि, हर हाल में शिक्षकों को होली
के पहले वेतन मिल जाएगा.
Bihar Teachers News , BTET , BPSC , SSC , Shikshak Niyojan updates