Random-Post

बिहार: कम्प्यूटर शिक्षकों ने सब्जी बेचकर जताया विरोध

कम्प्यूटर शिक्षकों ने गुरुवार को गर्दनीबाग में सब्जी बेचकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रकट किया। ये शिक्षक सेवा नियमित की मांग को लेकर पिछले 101 दिनों से लगातार आंदोलन कर रहे हैं। इस आंदोलन में राज्यभर के 1832 कम्प्यूटर शिक्षक शामिल हैं।
शिक्षक नेता दिलीप कुमार का कहना है कि राज्य में अब कम्प्यूटर शिक्षकों की हालत सब्जी बेचने लायक ही रह गई है। सरकार हमलोगों को पांच साल काम कराकर बाहर का रास्ता दिखा दिया।

अब दोबारा नियुक्ति की मांग कर रहे तो कुछ सुना नहीं जा रहा है। नियुक्ति के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से स्वयं मिलकर उन्हें ज्ञापन दिया गया। सरकार इसपर ध्यान देने का आश्वासन भी दे चुकी थी। इनसबों के बावजूद अबतक कुछ नहीं किया जा रहा है। हमलोग विवश होकर सब्जी बेचने पर मजबूर हुए हैं। सरकार अब जल्द कम्प्यूटर शिक्षकों के उचित मांग को पूरा करें, ताकि आंदोलन समाप्त हो। मौके पर विनोद सिन्हा, सौरव कुमार, सूरज, रामपुकार, अरविंद यादव, दिनेश ठाकुर, राजीव कुमार, रोमा, प्रिया, रिंकू शामिल रहे।

Recent Articles