Random-Post

वेतन नहीं मिलने से नाराज शिक्षक ने तख्ती पर लिखा- घूस नहीं दूंगा, वेतन लेकर रहूंगा

बिहार के सारण के मढ़ौरा बीआरसी कार्यालय में गुरुवार को अजीबो-गरीब गांधीगिरी देखने को मिली. एक तस्वीर में नाराज शिक्षक हाथ में तख्ती लिए अपने अधिकारी के सामने खड़ा है. इस तख्ती पर लिखा हुआ है कि घूस नहीं दूंगा और वेतन लेकर रहूंगा.


जिले के धेनुकी कन्या प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक आनंद कुमार का वेतन 16 महीने से बंद है और ये बीईओ, डीपीओ, डीईओ और डीएम के कार्यालय का चक्कर लगाकर थक चुके हैं. शिक्षक का कहना है कि वेतन भुगतान के लिए घूस मंगा जा रहा और नहीं देने पर उन्हें यह सजा दी जा रही है.

आनंद कुमार का यह अनोखा विरोध लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है हालांकि अधिकारी इस मुद्दे पर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.

Recent Articles