Advertisement

पटना के प्रदर्शन में शामिल होंगे शिक्षक

औरंगाबाद। प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक बीआरसी कार्यालय के सभागार में मंगलवार को प्रखंड अध्यक्ष राकेश कुमार रंजन की अध्यक्षता में की गई। शिक्षकों ने समान कार्य के लिए समान वेतन को लेकर पटना के गांधी मैदान में आयोजित धरना प्रदर्शन में शामिल होंगे।
धरना आज बुधवार को दी जाएगी। ज्यादा से ज्यादा संख्या में पटना पहुंचने का आह्वान किया गया। शिक्षकों ने कहा कि पांच माह से वेतन भुगतान नहीं हुआ है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना हाइकोर्ट के फैसले के खिलाफ सर्वोच्च न्यायालय जाकर शिक्षकों के साथ सौतेलापन व्यवहार किया है। राज्य सरकार की इस निर्णय के खिलाफ पूरे राज्य के शिक्षक एकजुट होकर गांधी मैदान में धरना देंगे। प्रभात ¨सह, चंद्रशेखर ¨सह, गुडन ¨सह, रविनंदन ¨सह, तपेश्वरी देवी, सरोज पांडेय, शंभू गुप्ता मौजूद रहे।

UPTET news

Blogger templates