Advertisement

NCERT शिक्षक सहायक व कनिष्ठ परियोजना साथी के पदों पर भर्ती, करें आवेदन

Central Institute of Educational Technology ( CIET), National Council Of Educational Research And Training (NCERT) ने शिक्षकों के सहायक और कनिष्ठ परियोजना साथी के कुल 26 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।
इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 5 दिसम्बर 2017 को वॉक—इन—इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं।

सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशनल टेक्नोलॉजी( CIET) में रिक्त पदों का विवरणः
शिक्षक सहायक- 23 पद
Accountancy— 01
Business Studies— 01
Biology — 02
Chemistry— 03
Economics-01
Geography- 05
History — 01
Mathematics—01
Physics—05
Political Science—01
Psychology—01
Sociology—01
वेतनमान:15000 रूपए प्रतिमाह
जूनियर प्रोजेक्ट सहायक-03 पद
वेतनमान:16000 रूपए प्रतिमाह
सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशनल टेक्नोलॉजी( CIET) पात्रता मानदंड:
जिन उम्‍मीदवारों ने 55 फीसदी अंकों के साथ अकाउंटेंसी / बिजनेस स्टडीज / जूलॉजी / वनस्पति विज्ञान / रसायन विज्ञान / अर्थशास्त्र / भूगोल / इतिहास / गणित / भौतिकी / राजनीति विज्ञान / मनोविज्ञान में पोस्‍ट ग्रेजुएशन की हुई है वह इन पदों के लिए अप्‍लाई कर सकते हैं। उम्‍मीदवार को क्‍म्‍प्‍यूटर एप्‍लीकेशन का ज्ञान भी होना चाहिए।
-योग्यता संबंधी अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गर्इ अधिसूचना पर क्लिक करें।

आयु सीमा: 30 वर्ष से कम


सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशनल टेक्नोलॉजी( CIET) में साक्षात्कार तिथिः
 05 दिसंबर 2017

सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशनल टेक्नोलॉजी( CIET) में अावेदन भेजें-
इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन [email protected] पर भेजें। चयनित उम्‍मीदवारों को 5 दिसंबर से साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। भर्ती का विवरण आधिकारिक वेबसाइट ncert.nic.in पर भी उपलब्ध है।
सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशनल टेक्नोलॉजी( CIET) के पदों के लिए साक्षात्कार स्थल व समयः
उम्मीदवारों को 9.30 बजे तक सेक्शन ऑफिसर (एसओ), प्लानिंग एंड रिसर्च डिवीजन (पी एंड आरडी) रूम नं .42, सीआईईटी दूसरी मंजिल, चाचा नेहरू भवन, सीआईईटी, एनसीईआरटी , नई दिल्ली -110016 में अपने ओरिजनल डॉक्‍यूमेंट्स के साथ रिर्पोट करना होगा।
Central Institute of Educational Technology ( CIET) Notification 2017:


सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशनल टेक्नोलॉजी( CIET), एनसीईआरटी (NCERT) में शिक्षकों के सहायक और कनिष्ठ परियोजना साथी के कुल 26 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए यहां क्लिक करें।

UPTET news

Blogger templates