लखीसराय : समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में गुरुवार को डीएम अमित
कुमार ने साक्षरता, सर्व शिक्षा अभियान, मध्याह्न भोजन योजना ,माध्यमिक
शिक्षा आदि का समीक्षात्मक बैठक कर विभिन्न दिशा निर्देश दिया. डीएम ने
सख्त लहजे में कहा कि शिक्षक समय पर विद्यालय पहुंचे और समय पर विद्यालय
छोड़े. इसकी पूरी जिम्मेदारी पदाधिकारियों को लेनी है. पदाधिकारी के
निरीक्षण के उपरांत डीएम के जांच में अनियमितता पाया गया तो शिक्षक के साथ
-
साथ संबंधित पदाधिकारी पर भी कार्रवाई किया जायेगा. डीएम ने स्पष्ट
रूप से गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा की गारंटी सुनिश्चित कराये जाने का निर्देश
दिया. जिले भर के सभी विद्यालयों में प्रत्येक शनिवार को स्वच्छता अभियान
कार्यक्रम चलाये जाने पर बल देते हुए डीएम ने कहा कि बैठक में अपने साथ
संबधित विभाग को प्रोग्रेस रिपोर्ट लेकर पहुंचे. बैठक में डीइओ सुनयना
कुमारी, डीपीओ नरेंद्र कुमार, रमेश पासवान, बीईओ रामविलास सिंह, रामचंद्र
विमल, कृष्णा, साक्षरता सचिव सुरेश प्रसाद सिंह आदि उपस्थित थे.
निर्वाचक सूची प्रारूप का प्रकाशन चार को . जिलाधिकारी अमित कुमार
विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण को लेकर अपने कार्यालय कक्ष में गुरुवार को
प्रेस वार्ता कर पत्रकारों को इस संबंध में विस्तृत जानकारी दी. डीएम ने
कहा कि निर्वाचक सूची प्रारुप प्रकाशन आगामी चार अक्तूबर को होगा. दावे एवं
आपत्ति दाखिल करने की तिथि प्रकाशन तिथि से 31 अक्तूबर तक किया जायेगा.
सत्यापन 11 अक्तूबर एवं 18 अक्तूबर तक राजनीतिक दलों के मतदान केंद्र
स्तरीय अभिकर्ताओं के साथ दावा व आपत्ति प्राप्त करने के विशेष अभियान की
तिथि 14 से 21 अक्तूबर, दावे एवं आपत्ति का निष्पादन 30 नवंबर ,डाटाबेस का
अद्यतीकरण छाया चित्रों की मार्जिक कंट्रोल टेबुल का सूची का मुद्रण 26
दिसंबर है. निर्वाचन सूची का अंतिम प्रकाशन दस जनवरी को होगा.