बिहार प्रारंभिक टीईटी शिक्षक पात्रता परीक्षा 2017 का रिजल्ट घोषित हो
गया है। जिन छात्रों ने परीक्षा दी थी वो www.biharboard.ac.in पर जाकर
रिजल्ट देख सकते हैं।
बिहार टीईटी में 12% महिलाएं पास
एक से 5वीं में 17 हजार 379 और छठी से 8वीं में 76 हजार 373 महिलाएं परीक्षा में शामिल हुई थीं। इस तरह देखा जाए तो दोनों परीक्षा में 93 हजार 752 महिला अभ्यर्थी शामिल हुईं। इसमें से 11 हजार 186 पास हुईं। यानी इनके पास होने का प्रतिशत 11.92 फीसदी रहा।
बिहार बोर्ड की मैट्रिक और इंटर परीक्षा के बाद अब बिहार शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) का रिजल्ट भी कम रहा है। परीक्षा में 17.47 फीसदी अभ्यर्थियों ने सफलता प्राप्त की है। पहली से 5वीं कक्षा में 16.07 फीसदी और छठी से 8वीं में 17.84 फीसदी ही सफल रहे।
स्टूडेंट्स इस लिंक पर क्लिक करके BTET 2017 रिजल्ट चेक कर सकते हैं
व्हाइटनर और ओएमआर शीट में छेड़छाड़ के कारण 11 हजार 351 परीक्षार्थियों का रिजल्ट रद्द किया गया है। अभ्यर्थी अपना रिजल्ट बीएसईबी.ऑनलाइनरिजल्ट.कॉम पर देख सकते हैं। टीईटी का आयोजन 23 जुलाई को हुआ था। इस तरह दो माह में रिजल्ट घोषित कर दिया गया। बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने रिजल्ट जारी करते हुए बताया कि इसबार सिर्फ ट्रेंड शिक्षकों को परीक्षा में शामिल होने का मौका दिया गया था। पहली से 5वीं कक्षा में 1878 महिला और 5160 पुरुष सफल हुए हैं। छठी से 8वीं कक्षा में 9308 महिला और 20,805 पुरुष सफल हुए हैं।
अवसर
टीईटी में इस बार सिर्फ ट्रेंड शिक्षकों को परीक्षा में शामिल होने का मिला था मौका
वर्ष 2011 में होने के बाद टीईटी का आयोजन 23 जुलाई को किया गया था
16.07- फीसदी छात्र एक से पांचवी कक्षा में रहे सफल
17.84-फीसदी छह से आठवीं कक्षा में रहे सफल
50.12-फीसदी रिजल्ट रहा था 2017 बिहार बोर्ड मैट्रिक में
35-फीसदी करीब रिजल्ट रहा था 2017 बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा का
बिहार टीईटी में 12% महिलाएं पास
एक से 5वीं में 17 हजार 379 और छठी से 8वीं में 76 हजार 373 महिलाएं परीक्षा में शामिल हुई थीं। इस तरह देखा जाए तो दोनों परीक्षा में 93 हजार 752 महिला अभ्यर्थी शामिल हुईं। इसमें से 11 हजार 186 पास हुईं। यानी इनके पास होने का प्रतिशत 11.92 फीसदी रहा।
बिहार बोर्ड की मैट्रिक और इंटर परीक्षा के बाद अब बिहार शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) का रिजल्ट भी कम रहा है। परीक्षा में 17.47 फीसदी अभ्यर्थियों ने सफलता प्राप्त की है। पहली से 5वीं कक्षा में 16.07 फीसदी और छठी से 8वीं में 17.84 फीसदी ही सफल रहे।
स्टूडेंट्स इस लिंक पर क्लिक करके BTET 2017 रिजल्ट चेक कर सकते हैं
व्हाइटनर और ओएमआर शीट में छेड़छाड़ के कारण 11 हजार 351 परीक्षार्थियों का रिजल्ट रद्द किया गया है। अभ्यर्थी अपना रिजल्ट बीएसईबी.ऑनलाइनरिजल्ट.कॉम पर देख सकते हैं। टीईटी का आयोजन 23 जुलाई को हुआ था। इस तरह दो माह में रिजल्ट घोषित कर दिया गया। बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने रिजल्ट जारी करते हुए बताया कि इसबार सिर्फ ट्रेंड शिक्षकों को परीक्षा में शामिल होने का मौका दिया गया था। पहली से 5वीं कक्षा में 1878 महिला और 5160 पुरुष सफल हुए हैं। छठी से 8वीं कक्षा में 9308 महिला और 20,805 पुरुष सफल हुए हैं।
अवसर
टीईटी में इस बार सिर्फ ट्रेंड शिक्षकों को परीक्षा में शामिल होने का मिला था मौका
वर्ष 2011 में होने के बाद टीईटी का आयोजन 23 जुलाई को किया गया था
16.07- फीसदी छात्र एक से पांचवी कक्षा में रहे सफल
17.84-फीसदी छह से आठवीं कक्षा में रहे सफल
50.12-फीसदी रिजल्ट रहा था 2017 बिहार बोर्ड मैट्रिक में
35-फीसदी करीब रिजल्ट रहा था 2017 बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा का