Advertisement

बिहार प्रारंभिक शिक्षक (प्रशिक्षित) पात्रता परीक्षा(टीईटी) 2017 का परिणाम घोषित

पटना: बिहार प्रारंभिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) 2017 का परीक्षा परिणाम गुरुवार को जारी कर दिया गया. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के आनंद किशोर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर परीक्षा परिणामों की घोषणा की.
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित की गई शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) भी मैट्रिक और इंटर की परीक्षा की तरह ही खराब परिणाम लेकर आया.
शिक्षक पात्रता परीक्षा का बेहद खराब रिजल्ट
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा(टीईटी) में कक्षा 6 से 8 के लिये ली गई परीक्षा में महज 17.84 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. परीक्षा में अनारक्षित सामान्य कोटि के परीक्षार्थियों का कट ऑफ 60 फीसदी जबकि एससी-एसटी का कट ऑफ 50 फीसदी था.
2.43 लाख परीक्षार्थी हुए थे शामिल
विगत 23 जुलाई को बिहार के सभी जिलों में 348 केंद्रों पर टीईटी परीक्षा आयोजित की गई थी. परीक्षा में 2 लाख 43 हजार 459 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. पेपर-1 के लिए 50,950 तथा पेपर-2 के लिए 1 लाख 92 हजार 509 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. 1 से 5 की परीक्षा में 49488 परीक्षार्थियों में महज 7338 छात्र ही पास हुए. 34741 छात्र असफल रहे. 6 से 8 की परीक्षा में 1 लाख 64 हजार छात्रों ने भाग लिया था तथा 20,113 छात्र पास हुए. राज्यभर में टीईटी की परीक्षा 348 केन्द्रों पर आयोजित की गई थी. ओएमआर शीट पर ली जाने वाली यह परीक्षा प्रतियोगिता परीक्षाओं के पैटर्न पर थी.
शिक्षा विभाग ने जारी किया था फरमान

शिक्षा विभाग ने बीएसईबी को टीईटी रिजल्ट जारी करने के लिये सात दिनों का समय निर्धारित किया था. बोर्ड ने कहा है कि परीक्षा के पहले निकाले गए विज्ञापन और टर्म-कंडीशन के आधार पर ही रिजल्ट बनाया गया है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि विभाग से मार्गदर्शन मिलने के बाद ही रिजल्ट जारी किये जा रहे हैं. इंटर और मैट्रिक की तर्ज पर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित की गई इस परीक्षा के परिणाम काफी खराब रहने से एक बार फिर विपक्ष बिहार की बदहाल शिक्षा व्यवस्था को मुद्दा बनाएगा.

UPTET news

Blogger templates