Advertisement

वेतन भुगतान से वंचित शिक्षकों ने फूंका पुतला

सुपौल। विगत चार माह से वेतन भुगतान से वंचित आक्रोशित शिक्षकों ने शुक्रवार को स्थानीय लोहियानगर चौक पर मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री का पुतला फूंक कर आक्रोश का इजहार किया।
बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षकों ने इसके लिए राज्य सरकार को दोषी करार देते हुए कहा कि सरकार शिक्षकों के साथ बंधुआ मजदूर जैसा व्यवहार कर रही है। पुतला दहन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संघ के जिलाध्यक्ष पंकज कुमार ¨सह ने कहा कि सरकार की गलत नीति के कारण शिक्षा व शिक्षक दोनों तबाह है। जहां शैक्षणिक सत्र के पांच माह बाद भी बच्चों को किताब उपलब्ध नहीं कराई गई है, वहीं विगत चार माह से शिक्षकों को वेतन नहीं दिया गया है। जिससे शिक्षकों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बकरीद जैसे पर्व को भी शिक्षक खाली जेब मनाने को मजबूर है। मौके पर रोशन कुमार, श्रवण चौधरी, अनिल कुमार, नीरज कुमार, विनोद कुमार, विजय कुमार, अजीत ¨सह, राकेश कुमार, प्रभात झा, दुर्गेश चौधरी, रविन्द्र कुमार, पंकज विश्वास, विजेन्द्र राम, संतोष यादव, राजकुमार शर्मा, शिव नारायण राम, रूपेश कुमार, दिनेश कुमार, रूबी कुमारी सहित दर्जनों शिक्षक मौजूद थे।

UPTET news

Blogger templates