Advertisement

बकरीद से पूर्व िशक्षकों को नहीं िमला वेतन

अररिया : नियोजित शिक्षकों को बकरीद जैसे महत्वपूर्ण पर्व के अवसर पर वेतन भुगतान नहीं हो सका. नियोजित शिक्षकों के वेतन का आवंटन गुरुवार तक जिला शिक्षा कार्यालय को प्राप्त नहीं हो पाया है, जबकि शनिवार को बकरीद है.
बाढ़ से तबाह हुए जनजीवन के बीच शिक्षकों को वेतन का आस लगी हुई थी. सरकार के तरफ से आश्वासन भी मिला था कि बकरीद से पूर्व शिक्षकों को वेतन भुगतान हो जायेगा. जब गुरुवार तक आवंटन नहीं मिला तब शिक्षकों ने बकरीद से पूर्व वेतन भुगतान की आस छोड़ दिया है.

नियोजित शिक्षकों को पिछले चार माह से वेतन भुगतान नहीं हो पाया है. माह मई से ही वेतन भुगतान नहीं हुआ है. जिले में साढ़े आठ हजार प्रारंभिक नियोजित शिक्षक जिले में कार्यरत हैं. डीपीओ स्थापना सुभाष कुमार गुप्ता ने बताया कि नियोजित शिक्षकों का वेतन विपत्र प्राप्त है. वेतन का आवंटन प्राप्त होने के बाद बैंक के माध्यम से शिक्षकों के खाता में आरटीजीएस कर दिया जायेगा. गुरुवार तक आवंटन प्राप्त नहीं होने से बकरीद से पूर्व वेतन भुगतान होना संभव नहीं हो सका. 

UPTET news

Blogger templates