Advertisement

2015 में नियोजित शिक्षकों की सेवा फिर होगी बहाल

रोहतास। एक माह पूर्व हटाए गए 2015 में नियोजित शिक्षकों को शिक्षा विभाग हाईकोर्ट के आदेश के आलोक में फिर बहाल करेगा।
विभाग ने आदेश के आलोक में इन शिक्षकों की सेवा नियमित करने को अंतिम रूप दे दिया है। इस संबंध में एक- दो दिन में पत्र निर्गत कर सभी प्रखंड, पंचायत व नगर निकाय नियोजन इकाई को विभागीय निर्णय से अवगत करा दिया जाएगा।
डीपीओ स्थापना देवेश चौधरी ने बताया कि कोर्ट के आदेश के आलोक में 2015 में नियोजित शिक्षकों की सेवा को पुनर्बहाल करने का विभाग ने निर्णय लिया है। इस संबंध में एक-दो दिन में पत्र निर्गत कर दिया जाएगा। साथ ही नियोजन इकाइयों को भी निर्णय से अवगत करा उस पर अमल करने को कहा जाएगा। बताते चले कि 2015 में 29 मार्च व 15 अप्रैल के बाद बहाल शिक्षकों को विभाग ने अनियमित व गलत मान उन्हें हटाने की कार्रवाई की थी। जिस पर जिले के कुछ प्रखंड शिक्षक नियोजन इकाई ने अपनी मुहर भी लगा दी थी। विभाग के इस निर्णय से क्षुब्ध 68 शिक्षकों ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। सुनवाई उपरांत कोर्ट ने पूरे मामले में विभागीय लापरवाही मानते हुए इन शिक्षकों की सेवा नियमित व वेतन भुगतान करने का आदेश एक पखवारा पूर्व दिया था। 

UPTET news

Blogger templates