जासं, सहरसा: सिमरीबख्तियारपुर प्रखंड अन्तर्गत मोहन पंचायत नियोजन समिति
ने पंचायत के विभिन्न विद्यालयों में कार्यरत 20 शिक्षक- शिक्षिकाओं को
नियोजन रद कर दिया है।
नियोजन समिति ने यह कार्रवाई उच्च न्यायालय पटना के सीडब्लूजेसी संख्या 5211- 2017 चितरंजन कुमार बनाम राज्य व अन्य के पारित न्यायादेश के आलोक में किया है। समिति ने न्यायालय के आदेश के आलोक में वर्ष 2006 में नियोजित जिन शिक्षकों को नियोजन रद किया है। उसमें नवसृजित प्राथमिक विद्यालय मदनपुर में कार्यरत कविता कुमारी, दीपक कुमार चौधरी, विपुल कुमारी, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय गोसाई टोला में कार्यरत मनोज कुमार शर्मा, कुमारी मनीला, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय मैनमा के कार्यरत रेणु कुमारी, बिजेन्द्र कुमार, प्राथमिक विद्यालय मकतब उसराही की सुमन कुमारी, बम कुमार पासवान, विपीन कुमार ¨सह, मो. नफीस आलम, मुजफ्फर याशमीन, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय बेला टोला की नीलम कुमारी, पूनम कुमारी, अरूण कुमार, प्राथमिक शि. उत्क्रमित म. वि मोहनपुर के नंदलाल पासवान, मीना कुमारी, राणा प्रताप राय, अजय कुमार खां व अजय कुमार ¨सह शामिल हैं। नियोजन समिति ने इसकी सूचना सभी संबंधित अधिकारी, शिक्षक व विद्यालय प्रधान को भेज दिया है।
नियोजन समिति ने यह कार्रवाई उच्च न्यायालय पटना के सीडब्लूजेसी संख्या 5211- 2017 चितरंजन कुमार बनाम राज्य व अन्य के पारित न्यायादेश के आलोक में किया है। समिति ने न्यायालय के आदेश के आलोक में वर्ष 2006 में नियोजित जिन शिक्षकों को नियोजन रद किया है। उसमें नवसृजित प्राथमिक विद्यालय मदनपुर में कार्यरत कविता कुमारी, दीपक कुमार चौधरी, विपुल कुमारी, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय गोसाई टोला में कार्यरत मनोज कुमार शर्मा, कुमारी मनीला, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय मैनमा के कार्यरत रेणु कुमारी, बिजेन्द्र कुमार, प्राथमिक विद्यालय मकतब उसराही की सुमन कुमारी, बम कुमार पासवान, विपीन कुमार ¨सह, मो. नफीस आलम, मुजफ्फर याशमीन, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय बेला टोला की नीलम कुमारी, पूनम कुमारी, अरूण कुमार, प्राथमिक शि. उत्क्रमित म. वि मोहनपुर के नंदलाल पासवान, मीना कुमारी, राणा प्रताप राय, अजय कुमार खां व अजय कुमार ¨सह शामिल हैं। नियोजन समिति ने इसकी सूचना सभी संबंधित अधिकारी, शिक्षक व विद्यालय प्रधान को भेज दिया है।