Advertisement

करोड़ों की राशि, फिर भी नहीं मिल रहा है शिक्षकों को वेतन

जमुई। जिले भर के छह हजार से अधिक शिक्षकों का बीते तीन माह से वेतन भुगतान नहीं हो पाया है जबकि, वेतन मद में करोड़ों की राशि मौजूद है। ईद के बाद जिले के सभी प्रखंड के शिक्षकों को मार्च तक का वेतन दिया गया था। जिसके बाद से वेतन भुगतान की प्रक्रिया ठप पड़ी है।

एरियर भुगतान तथा वेतन भुगतान का मामला बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ द्वारा जिलाधिकारी के समक्ष रखा गया था। जिस पर जिलाधिकारी डॉ. कौशल किशोर ने विभागीय पदाधिकारियों को 20 दिनों के अंदर सभी समस्याओं के समाधान कर वेतन भुगतान करने का निर्देश जारी किया था। समय बीतने के बावजूद किसी प्रखंड का न तो वेतन भुगतान हो पाया है और न ही एरियर ही। जानकारी के अनुसार सर्वशिक्षा अभियान के वेतन मद में नौ करोड़ से अधिक की राशि उपलब्ध है फिर भी हजारों शिक्षकों को वेतन नहीं मिल पाना विभागीय लापरवाही को दर्शाता है। विभाग द्वारा कहा जा रहा है कि प्रखंड नियोजन इकाई तथा पंचायत नियोजन इकाई द्वारा वेतन भुगतान के लिए सहमति पत्र बैंक को सुपुर्द नहीं किए जाने के कारण वेतन भुगतान में अड़चन आ रही है। मालूम हो कि सचिव स्तर से ईद के पहले ही जून तक के वेतन भुगतान का आदेश दिया गया था। इसके बावजूद शिक्षकों को मात्र मार्च तक की वेतन दिया गया। हालांकि शिक्षा विभागीय के वरीय अधिकारियों ने बीते सप्ताह पदभार ग्रहण कर लिया है फिर भी वेतन की समस्या जस की तस बनी हुई है। शिक्षकों ने स्थापना के पीओ रंजीत पासवान से शीघ्र वेतन भुगतान की मांग की है।

UPTET news

Blogger templates