नए HRA के संबंध में समीक्षा , नया दर निम्नवत हैं

कुछ मित्रों ने केंद्र सरकार द्वारा जारी HRA गाइड लाइन इस प्रकार परिभाषित कर रहे हैं कि 24% महानगर , 16 % नगर एंव 8% ग्रामीण को मिलेगा , के संबंध में यही कहना हैं कि केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों को पुरे भारत वर्ष में तीन स्तर पर hra देती हैं जिसका नया दर निम्नवत हैं:-

1) 10 लाख से उपर आबादी वाले शहर 24% => x श्रेणी
2) 5-10 लाख आबादी वाले शहर 16% => y श्रेणी
3) 5 लाख से नीचे शहर 8% => z श्रेणी
इसमें केंद्र सरकार सभी कर्मचारियों को इसी मापदंड से hra देती चाहे वह गांव में पोस्टिंग हो या शहर में । उनके पोस्टिंग के नजदीक शहर हीं hra का मापदंड होता हैं । जबकि बिहार सरकार पांच तरह के HRA श्रेणी बनायी जिसमे गांव , नगरपालिका, नगर , नगर निगम 1 एंव नगर निगम 2 हैं । हम छठे वेतन के माध्यम से वर्तमान में मिल रहें hra को इस प्रकार भी समझ सकते हैं कि
6 cpc के अनुसार
केंद्र
------
X => 30% महानगर
Y=>20% नगरनिगम
Z=>10% नगर
बिहार सरकार
---------------------
X => यह श्रेणी बिहार में नहीं हैं
Y=>20% ( नगर निगम पटना)
Y1=>15% (अन्य नगर निगम जैसे गाया , मुजफ्फरपुर)
Z=> 10% ( सभी नगर एंव नगर से सटे 8 km देहात)
Z1 => 7.5 % ( सभी नगर पालिका एंव 8km नगरपालिका से सटे देहात )
Z2=> 5% सभी देहात
अब इसको सातवें वेतन में देखे तो
Y=> 16 % (नगर निगम) जो पहले 20 ℅ था
Z => 8% (सभी शहर ) जो पहले 10 % था
देहात का फैसला राज्य सरकार लेगी किंतु केंद्र के रिपोर्ट के अनुसार अनुमानत: 4%(देहात) एंव 6% ( नगरपालिका) हो सकता हैं जो वर्तमान में मिल रहे 5% - 7.5% से कम होगा ।
निष्कर्ष
------------
समीक्षा से यही प्राप्त हुआ कि HRA में वर्तमान में मिल रहे दर में 1-4% तक कटौती हो गयी हैं । यह समीक्षा निजी हैं । आप भी अपना विचार दे सकते हैं ।
✍---------------------------
राजेश प्र यादव
मीडिया प्रभारी
BPNPSS पीपराकोठी

Recent Articles


teacher recruitment , primary teacher vacancy , samvida shikshak , shikshak bharti , shikshak shikshak , atithi shikshak , shikshak bharti 2019 , shikshak bharti news today , shikshak bharti application , pavitra portal shikshak bharti 2019 , shikshak bharti merit list , shikshak bharti qualification , prathmik shikshak bharti , sahayak adhyapak bharti 2019 , sahayak adhyapak bharti pariksha 2019 , sahayak adhyapak bharti news , sahayak adhyapak bharti latest news , 12460 sahayak adhyapak bharti counselling , sahayak adhyapak bharti news today