Random-Post

पंचम वर्ग के बच्चों को नवोदय, सैनिक स्कूल,राम कृष्ण मिशन,सिमुलतला आदि के प्रवेश परीक्षाओं की निःशुल्क तैयारी

नमस्कार साथियों ।
कल 30 मई को ,नरौली चौक अवस्थित कन्हैया झा के मकान में #आचार्य #निःशुल्क #शिक्षा #केंद्र का उदघाटन स्थानीय विधायक बेबी कुमारी जी द्वारा किया गया ।
ज्ञात है कि इस संस्थान में केवल सरकारी विद्यालयों के पंचम वर्ग के बच्चों को नवोदय, सैनिक स्कूल,राम कृष्ण मिशन,सिमुलतला आदि के प्रवेश परीक्षाओं की निःशुल्क तैयारी करवाई जाएगी ।।
इस शुभ अवसर पर मुशहरी प्रखंड प्रमुख पप्पू कुमार जी ,जनप्रतिनिधि रंजीत जी,युगल जी एवं अन्य लोग भी उपस्थित हुए ।।विधायक महोदय व् प्रमुख महोदय ने शिक्षा व् समाज हित में लिए गए इस निर्णय से स्वागत किया व् मौके पर बच्चों एवं अभिभावकों के मनोबल को बढ़ाने का कार्य किया जिसके लिए इनलोगों को साधुवाद ।
जिस प्रकार छोटे छोटे अबोध बच्चे अपने अभिभावकों के साथ उपस्थित हुए और संबोधन किया ,यह एक टॉनिक का कार्य कर रहा है ।इन्ही गरीब ,मेधावी व् असहाय बच्चों के लिए राष्ट्रीय स्तर के विद्यालयों की स्थापना की गयी है और हमलोग दृढ़संकल्पित हैं कि इनलोगों को अच्छे विद्यालयों में भेज सकूँ ।फिलहाल मेरे इस मुहीम में आचार्य कन्हैया झा ,कार्तिकेय जी व् आचार्य अजय जी तन ,मन ,धन से इस संस्थान के लिए समर्पित है ।
हमलोग हर सुविधा व् पर्याप्त समय देने के लिए प्रतिबद्ध हैं बस आप तमाम मित्रों का सहयोग व् सुझाव अपेक्षित है ।इस अवसर पर उपस्थित तमाम छात्रों व् सम्मानित जनों को विशेष धन्यवाद । समाज के हर वर्गों से निवेदन है कि कुछ समय ऐसे बच्चों के लिए भी निकालें जिनके पास कोई विकल्प नही है या जानकारी का आभाव है ।इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर कीजिये ताकि जरूरतमंद लोग इसका लाभ ले सकें ।
आपका मित्र
आचार्य रवि
मुजफ्फरपुर ।
Image may contain: 8 people, people standing

Recent Articles