टीस : नियोजित शिक्षकों का चाईनीज वेतनमान से निकलकर चाईनीज़ पे मैट्रिक्स पर आ फंसने की घटना

अपनी नियुक्तिकाल से ही सरकार के हाथों धोखाघड़ी और ठगी का शिकार होते आए सूबे के 3.5 लाख नियोजित शिक्षकों को सातवें वेतनमान के मसले पर एक और बड़े झटके की पटकथा अंतिम रूप ले चुकी है।
चाईनीज़ वेतनमान देकर शिक्षकों के आँखों में धूल झोंक चुकी सरकार ने इस बार सातवें वेतनमान के अनुरूप वेतन पुनरीक्षण(बढोत्तरी) के नाम पर चाईनीज़ पे मैट्रिक्स का झुनझुना थमाने की तैयारी पूरी कर ली है।

सूबे के राज्यकर्मियों के वास्ते सातवें वेतनमान की अधिसूचना जारी होने और कैबिनेट से नियोजित शिक्षकों के लिए वेतन पुनरीक्षण की स्वीकृति का नोट सार्वजनिक होने के उपरान्त से अपने अपने ढंग से पे मैट्रिक्स की पड़ताल में जुटे शिक्षक नेताओं व आम नियोजित शिक्षकों को एक बार फिर सरकार औंधे मुँह गिराने की तैयारी में है।

नियोजित शिक्षकों के वेतन पुनरीक्षण के सम्बन्ध में सरकार के स्तर पर अब तक हुए फ्रेमवर्क का जो मसौदा सामने आया है वह केंद्र व राज्य वेतन आयोग के पे मैट्रिक्स के सरासर उलट है।

नियोजित शिक्षकों को 01.01.2016 की तिथि को प्राप्त मूल वेतन के 2.57 का गुणक के जरिए जो एक नए पे मैट्रिक्स का मसौदा शिक्षा विभाग ने स्वयं तैयार किया है वह केंद्र व राज्य वेतन आयोग के पे मैट्रिक्स से सर्वथा भिन्न है।

जाहिर तौर पर पे बैंड 5200 से 20200 में ग्रेड पे 2000,2400 व 2800 के स्लैब के अनुरूप केंद्र व राज्य वेतन आयोग द्वारा सातवां वेतनमान में निर्धारित पे मैट्रिक्स व नियोजित शिक्षकों के लिए शिक्षा विभाग द्वारा तैयार किये गए नये पे मैट्रिक्स के बीच के मूल वेतन की राशि में ही औसतन साढ़े पांच हजार रूपये का बड़ा फर्क है। लब्बोलुआब यह कि प्लस टू स्तर पर 2800 के ग्रेडपे वाले नियोजित शिक्षक के लिए शिक्षा विभाग द्वारा निर्धारित पे मैट्रिक्स केंद्र व राज्य वेतन आयोग के 1800 व 1900 ग्रेडपे वाले न्यूनतम पे मैट्रिक्स के भी समरूप नहीं है। आसमान से गिरकर खजूर में अटकने वाली कहावत के तर्ज पर मतलब साफ है कि चाईनीज वेतनमान से निकलकर चाईनीज़ पे मैट्रिक्स..!!!

गौरतलब है कि राज्य वेतन आयोग के अहम सदस्य राहूल सिंह व शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी के जरिए 'नियोजित शिक्षकों को सातवें वेतनमान का लाभ नहीं' वाली टिप्पणी के बाद सूबे के "नीति" के "ईश" के मुखारविंद से "नियोजित शिक्षकों को भी सातवें वेतनमान के अनुरूप वेतनवृद्धि" विषयक छल-छद्मपूर्ण आश्वासन की बूंदाबांदी के तुरंत बाद नियोजित शिक्षकों के हितों के झदाबारदारों में सरकार के प्रति विशेष आभाराभिव्यक्ति-सदासयता दर्शाने और सदलबल-सपरिवार मानव श्रृंखला का हिस्सा होने की होड़ सी दिखी थी...!!

वहीं "समान काम समान वेतनमान" की एकनिष्ठ मांग के मसले पर मैट्रिक-इंटर की कॉपियों के मूल्यांकन बहिष्कार के दौरान अभूतपूर्व दबाव का शिकार हुई सरकार के साथ नियोजित शिक्षकों के मूल मांग से जुड़ी कोई बेहतर बार्गेनिंग किये बगैर ही मूल्यांकन पर लौटने से जुड़े नेतृत्व के अटपटे फैसलों के बाद स्वाभाविक तौर पर नियोजित शिक्षकों की बाबत कोई अधिक कारगर परिणाम की गुंजाईश भी नहीं थी।

बहरहाल सरकार के सौतेलेपन तथा संघीय मठाधीशों के आपसी खींचतान व श्रेय के होड़ के बीच अपनी कुल बुद्धि का बंटाधार पर मजबूर नियोजित शिक्षकों का चाईनीज वेतनमान से निकलकर चाईनीज़ पे मैट्रिक्स पर आ फंसने की घटना टीस देने वाली है।

Recent Articles


teacher recruitment , primary teacher vacancy , samvida shikshak , shikshak bharti , shikshak shikshak , atithi shikshak , shikshak bharti 2019 , shikshak bharti news today , shikshak bharti application , pavitra portal shikshak bharti 2019 , shikshak bharti merit list , shikshak bharti qualification , prathmik shikshak bharti , sahayak adhyapak bharti 2019 , sahayak adhyapak bharti pariksha 2019 , sahayak adhyapak bharti news , sahayak adhyapak bharti latest news , 12460 sahayak adhyapak bharti counselling , sahayak adhyapak bharti news today