Random-Post

मतदान कार्य में शिक्षक नहीं करेंगे सहयोग

पटना। पटना विवि शिक्षक संघ की ओर से रविवार को जिला निर्वाचन सह जिला मजिस्ट्रेट द्वारा नगरपालिका चुनाव में गश्ती मजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त होकर सेवा देने को लेकर बैठक हुई।
संघ के सभापति एवं अध्यक्ष प्रो. रणवीर कुमार सिंह ने सभी बिंदुओं पर विचार करते हुए कहा कि शिक्षक चुनाव कार्य में गश्ती मजिस्ट्रेट का प्रशिक्षण एवं डयूटी में भाग नहीं लेंगे। क्योंकि यह मामला पटना उच्च न्यायालय के अधीन है। ज्ञात हो कि पूटा ने पटना उच्च न्यायालय में अपने अधिवक्ता अभिनव श्रीवास्तव द्वारा आवेदन दाखिल किया है। जिसमें पटना विवि के शिक्षकों को नगरपालिका चुनाव में नियुक्त किए जाने को चुनौती दी गई है। सभा में सभापति पूटा के अध्यक्ष प्रो. रणधीर कुमार सिंह ने बैठक को संबोधित किया। बैठक में कई शिक्षकों ने अपने विचार व्यक्त किए। मौके पर संघ के कोषाध्यक्ष डॉ. डीपी कमल, संयुक्त सचिव डॉ. अमिता जायसवाल, डॉ. इरशाद अली, उपाध्यक्ष डॉ. शेफाली राय, डॉ. एमपी त्रिवेदी आदि मौजूद थे।

Recent Articles